MP Assembly Session: विधानसभा बजट सत्र का आज आठवां दिन, योजनाओं के अधूरे कार्य पर कांग्रेस करेगी हंगामा
मध्य प्रदेश विधानसभा बजट सत्र का आज शुक्रवार को आठवां दिन है। सदन में ध्यानाकर्षण पर सबसे ज्यादा हंगामा होने के आसार है। कांग्रेस और भाजपा विधायकों ने अधूरे विकासकार्यों को लेकर सरकार का ध्यानाकर्षण किया है। ऐसे में आज सदन में जल जीवन मिशन के अधूरे काम, नहरों के निर्माण में गड़बड़ी, शासकीय धन के दुरुपयोग सहित आधा दर्जन मुद्दों पर चर्चा होगी। उज्जैन में गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न किए जाने को लेकर भी सवाल पूछा जाएगा। बजट आवंटन के बाद विभाग में बजट संबंधी विषयों पर भी चर्चा होगी। ये भी पढ़ें:रीवा में चने के दाने ने ली दो साल के मासूम की जान, मां के सामने तड़प-तड़पकर हो गई मौत, जानें मामला इनकम टैक्स डिपार्टमेंट जाएगी कांग्रेस एमपी परिवहन घोटाला सड़क से सदन तक गूंज रहा है। कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की अगुवाई में अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट जाएगा। जहां सौरभ शर्मा मामले के सबूत सौंपेंगे। इसके पहले लोकायुक्त और ईओडब्ल्यू को भी कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल सबूत सौंप चुका है। कांग्रेस के विरोध का वीडियो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 21, 2025, 09:14 IST
MP Assembly Session: विधानसभा बजट सत्र का आज आठवां दिन, योजनाओं के अधूरे कार्य पर कांग्रेस करेगी हंगामा #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #SubahSamachar