MP News: पहले रायगढ़ में हुई थी दोस्ती, फिर सिहोरा में की थी डकैती; अब यहां से मास्टरमाइंड समेत आरोपी गिरफ्तार

बैंकों में डकैती करने वाले आरोपियों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। आरोपियों की चालाकी जबलपुर में पुलिस ने फेल कर दी है। बड़ी बात यह है कि सिहोरा केखितौला थाना क्षेत्र केस्मॉल फाइनेंस बैंक में हुई डकैती का मास्टरमाइंड पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पुलिस ने आरोपी को उसकेसाथी के साथ बिहार से गिरफ्तार किया। तीन किलो सोना भी बरामद किया है। आरोपी पहले भी कई राज्यों में दर्जनों बैंक डकैतियों को अंजाम दे चुका है। पिस्टल की नोंक पर घुसे और लॉकर से करीब 15 किलो सोना लेकर भागे थे गौरतलब है कि सोमवार सुबह 8:50 बजे बैंक में तीन युवक हेलमेट पहनकर पिस्टल की नोंक पर घुसे और लॉकर से करीब 15 किलो सोना और 5 लाख रुपये लूटकर भाग निकले थे। उनके दो साथी बाहर मोटरसाइकिल लेकर खड़े थे। सिर्फ 20 मिनट में वारदात पूरी कर पांचों आरोपी फरार हो गए थे। घटना के बाद पुलिस ने जांच की और तीन स्थानीय युवकों व एक दमोह निवासी युवक को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में पता चला कि पाटन निवासी रईस सिंह लोधी ने आरोपियों को घर और रास्ते की जानकारी दी थी। रईस पहले से ही रायगढ़ जेल में नशे के कारोबार के आरोप में बंद था, जहां उसकी मुलाकात बिहार गैंग से हुई थी। वहीं, से इस डकैती की योजना बनी। ये भी पढ़ें-UP: प्रेमी सिपाही के साथ कमरे में थी अर्धनग्न हाल में थी महिला पुलिसकर्मी, अचानक आ गया कांस्टेबल पति और फिर किराए के मकान में छिपे थे आरोपी डकैती के बाद आरोपी इंद्राना स्थित किराए के मकान में छिपे थे, फिर दमोह पहुंचे। वहां से ट्रेन से उन्हें झारखंड भेजा गया। इस दौरान रईस और उसके साथियों ने उन्हें हर तरह की मदद की। एसपी संपत उपाध्याय ने बताया कि पूछताछ में गैंग के सदस्य इंद्रजीत दास ने पुलिस को मास्टरमाइंड राजेश दास उर्फ आकाश दास (38) के ठिकाने की जानकारी दी। पुलिस ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया और 3 किलो सोना जब्त किया। बाकी सोना गैंग के अन्य सदस्यों में बांट दिया गया था। राजेश दास नाम का यह आरोपी बहुत शातिर है। उसने सासाराम, जमुई, पुरुलिया और रायगढ़ सहित कई जगहों पर बैंक डकैतियों को अंजाम दिया है। वह हाल ही में 18 जून को रायगढ़ जेल से जमानत पर बाहर आया था। ये भी पढ़ें-घाटी में तबाही के बाद शाह का दूसरा दौरा: बाढ़ पीड़ितों से मिले गृहमंत्री, मंगुचक्क गांव का भी करेंगे निरीक्षण

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 15:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP News: पहले रायगढ़ में हुई थी दोस्ती, फिर सिहोरा में की थी डकैती; अब यहां से मास्टरमाइंड समेत आरोपी गिरफ्तार #CityStates #Jabalpur #MpNews #CrimeNews #JabalpurNews #HindiNews #Police #SubahSamachar