MP News: भोपाल लव जिहाद मामले के आरोपियों को भेजा जेल, पुलिस ने फंडिंग के एंगल पर की जांच तेज

राजधानी भोपाल में छात्राओं के यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग के गंभीर मामले में तीन मुख्य आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इनमें फरहान, नबील और अली शामिल हैं। वहीं, एक अन्य आरोपी साहिल को पुलिस रिमांड पर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपियों का एक संगठित गिरोह था, जो महंगी जीवनशैली अपनाता था और लग्ज़री गाड़ियों व इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का इस्तेमाल करता था। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इनकी फंडिंग कौन कर रहा था। छात्राओं के शोषण का मुख्य ठिकाना क्लब-90 नामक रेस्टोरेंट बताया गया है, जहां प्राइवेसी के नाम पर विशेष केबिन और रूम बनाए गए थे। राष्ट्रीय महिला आयोग के दखल के बाद कार्रवाई शुरू हुई। आयोग की सख्त आपत्ति के बाद प्रशासन ने क्लब-90 के अवैध हिस्से को गिरा दिया है। जिला प्रशासन ने इस रेस्टोरेंट की लीज निरस्त कर इसे नगर निगम के अधीन कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों द्वारा कॉलेज छात्राओं को इसी स्थान पर ले जाकर शोषण किया जाता था। वहीं, अब पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों और फंडिंग से जुड़े स्रोतों की भी जांच कर रही है। महिला आयोग ने मामले में पुलिस से कई सवालों के जवाब मांगे हैं और जांच की पारदर्शिता की मांग की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 07, 2025, 08:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP News: भोपाल लव जिहाद मामले के आरोपियों को भेजा जेल, पुलिस ने फंडिंग के एंगल पर की जांच तेज #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #SubahSamachar