MP News: बेटे को मारने आए बदमाशों से बेटे को बचाने आई महिला पर फेंका खौलता तेल, मौत, पुलिस पर भी उठे सवाल

राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र स्थित अन्ना नगर में एक महिला पर तीन दिन पहले खौलता हुआ तेल बदमाशों ने फेंक दिया था, इलाज के दौरान महिला की गुरुवार सुबह मौत हो गई। महिला की मौत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद से महिला के परिजन पड़ोस में रहने वाले बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे, लेकिन पुलिस हीलाहवाली कर रही थी। परिजनों का आरोप है कि महिला पर जब खौलता तेल फेंका गया था, उसके बाद पुलिस कार्रवाई में उलझाए रही, उसे समय पर अस्पताल नहीं ले जाने दिया। आरोपी भाजपा के स्थानीय नेता के समर्थक हैं, इस कारण पुलिस उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं कर रही थी। कांग्रेस ने भी भाजपा समर्थित गुंडों द्वारा महिला को जिंदा जलाकर मार डालने का आरोप लगाया है। मृतका कांति प्रजापति के पति मुकेश प्रजापति के अनुसार पड़ोस में उसके रिश्तेदार कमलेश प्रजापति और उसका भांजा व अन्य लोग रहते हैं। कमलेश व अन्य लोगों ने दुकान का अतिक्रमण सड़क तक कर लिया है, जिससे लोगों को निकलने में परेशानी हो रही थी। किसी ने उनके अतिक्रमण की शिकायत कर दी थी, जिस कारण नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटा दिया। रविवार को कमलेश प्रजापति अपने भांजे व तीन-चार अन्य लोगों को लेकर मेरे घर घुसकर मेरे बेटे को पीटने आ गए थे। कमलेश व अन्य का आरोप था कि तुम्हारे बेटे की शिकायत पर मेरा अतिक्रमण हटाया गया है। बेटे को बचाने पत्नी कांति प्रजापति बाहर निकली तो आरोपियों ने कड़ाही में खौलता तेल लेकर आए और मेरी पत्नी के शरीर पर उड़ेल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। ये भी पढ़ें-भोपाल लव-ड्रग्स केस:यासीन मछली पर फर्जी पास मामले की नई जांच शुरू, कोठी बचाने कोर्ट पहुंचा मछली परिवार

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 07, 2025, 21:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP News: बेटे को मारने आए बदमाशों से बेटे को बचाने आई महिला पर फेंका खौलता तेल, मौत, पुलिस पर भी उठे सवाल #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #SubahSamachar