MP News: राष्ट्रीय राजमार्ग-34 का शाहगढ़-बक्सवाहा-नरसिंहगढ़-दमोह खंड को दो लेन करने की केंद्र ने दी मंजूरी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग-34 के उन्नयन की स्वीकृति और अन्य विकास कार्यों के लिए केंद्रीय राजमार्ग एवं सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राज्य में विकास को गति देने के लिए सड़क और हाईवे नेटवर्क का विस्तार किया जा रहा है। राष्ट्रीय राजमार्गों के उन्नयन से क्षेत्र में बेहतर कनेक्टिविटी स्थापित होगी, इससे आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा और प्रदेश की आधारभूत संरचना सुदृढ़ होगी। ये भी पढ़े-MP News:बड़े मंत्री की पैरवी से भोपाल में 'सेट' होना चाहता था फर्जी डॉक्टर एन जॉन कैम, बातचीत में ही खुल गया राज केंद्रीय मंत्रालय ने राष्ट्रीय राजमार्ग-34 के शाहगढ़-बक्सवाहा-नरसिंहगढ़-दमोह खंड को 63.50 किमी लंबाई के साथ 2-लेन में अपग्रेड करने की स्वीकृति दी है। इसके लिए 531.84 करोड़ रुपए की लागत निर्धारित की गई है। यह सड़क खंड उत्तराखंड के गंगोत्री धाम को मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग-44 (उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर) से लखनादौन के माध्यम से जोड़ता है। ये भी पढ़े-MP News:भोपाल में गर्मी के कारण स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव, जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किए आदेश उन्नयन कार्यों में शाहगढ़-दमोह खंड में पांच प्रमुख पुलों का निर्माण, बक्सवाहा, भटेरा, नरसिंहगढ़, और पिपरिया चंपत में 4 बायपास और दमोह के निर्मित क्षेत्रों में 1.3 किलोमीटर का सर्विस/स्लिप रोड दोनों तरफ शामिल है। यह परियोजना प्रदेश में समृद्धि के नए द्वार खोलेगी और बेहतर यातायात की सुविधा प्रदान करेगी। ये भी पढ़ें-Bhopal Crime:ठगों ने आयुष विभाग की फर्जी वेबसाइट बनाकर निकाली सरकारी नौकरियों की भर्ती, लाखों ठगे, केस दर्ज

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 09, 2025, 21:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP News: राष्ट्रीय राजमार्ग-34 का शाहगढ़-बक्सवाहा-नरसिंहगढ़-दमोह खंड को दो लेन करने की केंद्र ने दी मंजूरी #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #SubahSamachar