MP News: बिहार में कांग्रेस पर गरजे सीएम डॉ. मोहन यादव, बोले- देश के सम्मान की खातिर एनडीए की सरकार जरूरी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनाव के तहत कुम्हरार और विक्रम विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज के दौर में भारत को दुनिया में मान-सम्मान के साथ आगे बढ़ाने के लिए एनडीए की सरकार जरूरी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा 'सबका साथ-सबका विकास' केवल नारा नहीं, बल्कि धरातल पर उतरा हुआ संकल्प है। ये भी पढ़ें-Bhopal News:त्योहार पर पुलिस अधिकारियों ने बाजारों में किया पैदल भ्रमण, संवेदनशील इलाकों में नाकेबंदी-चेकिंग यादव ने कुम्हरार विधानसभा से प्रत्याशी संजय गुप्ता और विक्रम विधानसभा से प्रत्याशी सिद्धार्थ सौरभ के नामांकन दाखिल कराए। इसके बाद कदमकुआं और पार्वती विद्यालय मैदान में आयोजित जनसभाओं में उन्होंने जनता से एनडीए प्रत्याशियों को रिकॉर्ड मतों से जिताने की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीए की सरकार ने बिहार को विकास का मॉडल बनाया है। 2004-2005 से पहले बिहार डकैतों और जंगलराज के दौर से गुजर रहा था। कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों की नीतियों ने बिहार को पिछड़ा रखा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार को विकास की नई दिशा मिली है। केंद्र सरकार ने बिहार के विकास के लिए 13 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि दी है। ये भी पढ़ें-MP News:भोपाल एम्स से चोरी प्लाज्मा महाराष्ट्र की कंपनियों को बेचा, बनाई जा रही थीं दवाइयां, अब तक 8 गिरफ्तार डॉ. यादव ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि उसने सेना, लोकतंत्र और भगवान राम का अपमान किया है। राहुल गांधी विदेशों में देश की छवि खराब करते हैं, जबकि भाजपा की सरकार ने आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं से गरीबों के जीवन में सुधार लाया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राम मंदिर का सपना साकार हुआ है, जो सदियों से करोड़ों हिंदुओं की आस्था का प्रतीक था। ये भी पढ़ें-Bhopal News:मंदिर के बाहर से अपहरण की गई पांच साल की मासूम आईएसबीटी पर मिली, पुलिस को देख छोड़कर भागा आरोपी मुख्यमंत्री ने कहा कि अच्छे संस्कार और राष्ट्रभक्ति की भावना केवल भाजपा और एनडीए में है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की 100वीं वर्षगांठ का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि संघ पारस की तरह है, जो व्यक्ति को सोना बना देता है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे मतदान के दिन एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में वोट दें। उन्होंने कहा कि जिस तरह भगवान श्रीकृष्ण ने शिशुपाल की 100 गालियां सह ली थीं, उसी तरह विरोधियों की बातों को नजरअंदाज करें और वोट के सुदर्शन चक्र से विजय का मार्ग प्रशस्त करें। ये भी पढ़ें-Bhopal News:भोपाल में दीपावली पर 36 हजार किलो वाली मिठाई की धूम,अफगान पिस्ता और सोने की बर्क से सजी खास स्वीट

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 16, 2025, 21:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP News: बिहार में कांग्रेस पर गरजे सीएम डॉ. मोहन यादव, बोले- देश के सम्मान की खातिर एनडीए की सरकार जरूरी #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #SubahSamachar