MP News: दवा कंपनियों को बेचने के लिए भोपाल AIIMS से प्लाज्मा चोरी, पुलिस ने छह लोगों को किया गिरफ्तार
भोपाल एम्स के ब्लड बैंक से प्लाज्मा चोरी के मामले में बागसेवनिया पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी मिलकर प्लाजमा की अंतराज्यीय कालीाबाजारी कर रहे थे। यहां से प्लाजमा चोरी करने के बाद उसे फार्मा कंपनियों को बेचने की तैयारी की जा रही थी। महाष्ट्र में प्लाजमा बेच भी दिया गया था। मामले का मुख्य आरोपी एम्स का ही आउटसोर्स कर्मचारी है। उसकी कंपनी का टेंडल खत्म हो रहा था। एम्स से हटने से पहले ही उसने पुलिस जांच में पता चला है कि एक गिरोह ने अब तक 1150 यूनिट प्लाज्मा चोरी कर महाराष्ट्र के नासिक और औरंगाबाद में स्थित दो निजी लैब को बेचा है। आरोपियों ने 5800 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से प्लाज्मा बेचा है। इन लैब में प्लाज्मा का उपयोग कर बायो मेडिकल दवाएं बनाई जा रही थीं। बुधवार को पूरे मामले का खुलासा एडिशनल डीसीपी गौतम सोलंकी ने किया। पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर 1123 यूनिट प्लाज्मा बरामद किया है। जिसकी कुल कीमत 11.72 लाख रुपए बताई जा रही है। ये भी पढ़ें-Bhopal News:सनातनी दिवाली मनाने की मुहिम तेज, हिंदुओं से ही खरीदारी की अपील, पोस्टर लेकर पहुंचे हिंदू संगठन बागसेवनिया पुलिस ने बताया कि गत 19 सितंबर को एम्स के प्रभारी सुरक्षा अधिकारी ज्ञानेंद्र प्रसाद ने एम्स ब्लड बैंक में रक्त चोरी की घटना के संबंध में एफआईआर दर्ज कराने आवेदन पत्र दिया था। जिस पर प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। जांच के दौरान इंचार्ज डाक्टर प्रतूल सिन्हा के बयान होने के बाद पुलिस ने अंकित केलकर व एक अन्य को आरोपी बनाया। आरोपी अंकित केलकर एम्स भोपाल की ब्लड बैंक का आउटसोर्स कर्मचारी था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के बाद रिमांड पर लिया तथा चोरी गये एफएफपी प्लाज्मा के संबध में पूछताछ की तो आरोपी ने अपने पूर्व के साथी अमित जाटव पिता कमलसिंह जाटव एवं लक्की पाठक पिता देवीप्रसाद पाठक के साथ मिलकर अपराध की घटना को अंजाम देना बताया। ये भी पढ़ें-Bhopal News:किसानों के साथ जीतू पटवारी पहुंचे शिवराज के बंगले, पुलिस ने रोका तो पीसीसी से पैदल गए पटवारी टेंडर खत्म होने से पहले वारदात को अंजाम आरोपी अंकित केलकर व अमित जाटव लक्की पाठक एक दूसरे को लाईव सेवर ब्लड बैंक में काम के समय से परिचित थे एवं आरोपी अंकित केलकर की कंपनी का 30 सितंबर 2025 को एम्स में टेंडर खत्म हो रहा था। आरोपियों ने नौकरी अंतिम समय में प्लाजमा चोरी की योजना बनाई। उनका मानना था कि एम्स से बाहर निकल जाने के बाद मामला दब जाएगा। उन्होंने 18 सितंबर से 27 सितंबर के बीच के बीच 1150 एफएफपी प्लाज्मा के पैकेट चोरी करना बताया। आरोपी अंकित केलकर से पूछताछ में हुए खुलासे के बाद पुलिस ने अमित जाटव एवं लक्की पाठक को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि प्लाज्मा प्लाजमा लाईफ सेवर ब्लड बैंक के लकी पाठक व दीपक पाठक को दिया गया था। ये भी पढ़ें-Seoni News:2.96 करोड़ की हवाला लूट कांड में नया मोड़, बच्ची को गोद में लेकर कोर्ट पहुंचीं CSP पूजा पांडे नासिक और औरंगाबाद में बेचा प्लाजमा आरोपी लक्की पाठक व दीपक पाठक ने उक्त चोरी गये प्लाजमा को नासिक के रहने वाले शाम बडग़ूजर एवं औरंगाबाद के करन चव्हाण को 5800 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बेचा था। शाम बडग़ूजर इन्दौर के के नंदानगर में थैलीसीमिया ब्लड बैंक तथा करण चव्हाण औरंगाबाद में सहयाद्री ब्लड बैंक एवं सिरपुर महाराष्ट्र स्वर्गीय मुकेश भाई पटैल ब्लड बैंक संचालित करते हैं जो चोरी किये गये प्लाज्मा को फार्मा कंपनियों को बेचने की फिराक में थे। वे ऐसा कर पाते उसके पहले ही पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया। ये भी पढ़ें-बिहार चुनाव में एनडीए के पक्ष में माहौल बनाएंगे एमपी के भाजपा नेता, दिखाएंगे जमीनी संगठन कौशल कई राज्यों के ब्लड बैंक के संपर्क में थे आरोपी प्लाजमा का उपयोग जले हुऐ मरीजों के लिये एल्वोविन बनाकर उपयोग किया जाता है एवं फार्मा कंपनियों द्वारा विभिन्न प्रकार की दवाइयां बनाने में उपयोग लिया जाता है आरोपी लक्की पाठक 10 वीं पास है तथा आरोपी का बड़ा भाई दीपक पाठक 12 वीं पास है जिसने अलग ब्लड बैंक में नौकरी की है जिसने पूछताछ में बताया कि इसी कारण से आरोपी दीपक पाठक के अलग-अलग राज्यों की ब्लड बैंकों से संपर्क थे व आरोपी दीपक की पत्नी भी आरोपी दीपक के साथ लाईव सेवर बैंक भोपाल में नौकरी करती थी जिसने डीएमएलटी कोर्स कर रखा है। ये भी पढ़ें-जीतू पटवारी पर FIR:बिना अनुमति शिवराज के बंगले के बाहर किया प्रदर्शन, मार्ग अवरुद्ध होने पर केस दर्ज यह है प्लाजमा चोरी नेटवर्क के आरोपी आरोपी अंकित केलकर राजभवन परिसर में रहता है उसकी मां यहां पर कर्मचारी है। अमित जाटव करेली जिला नरसिंहपुर का रहने वाला है। यहां पर वह बरखेड़ा पठानी में रहता है। तीसरा आरोपी लक्की पाठक पिता देवीप्रसाद पाठक उम्र 30 साल निवासी गणेश कालोनी बरखेडी कला रातीबड़ का निवासी है। आरोपी दीपक पाठक पिता देवीप्रसाद पाठक उम्र 35 साल निवासी पटेल कालेज के सामने, रातीबड, शाम बडगुजर पिता सुभाष बडगुजर उम्र 27 साल निवासी त्रिमूर्ती चौक हनुमान मंदिर के पास, थाना अम्बड, जिला सिडकू नासिक महाराष्ट्र का है वर्तमान में उसका पता थैलीसीमिया ब्लड बैंक नंदा नगर इन्दौर तथा छठवां आरेापी करण चव्हाण औरगांबाद महाराष्ट्र में रहता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 16, 2025, 07:52 IST
MP News: दवा कंपनियों को बेचने के लिए भोपाल AIIMS से प्लाज्मा चोरी, पुलिस ने छह लोगों को किया गिरफ्तार #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #SubahSamachar