MP News: पीएम मोदी 31 मई को इंदौर मेट्रो के साथ ही दतिया और सतना एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल से ही इंदौर मेट्रो और दतिया व सतना हवाई अड्डे का लोकार्पण करेंगे। प्रदेश में अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयंती पर 21 मई से 31 मई तक कई कार्यक्रम का आयोजन हो रहे हैं। इसमें ही भोपाल में महिला सशक्तिकरण को लेकर एक बड़ा कार्यक्रम होगा। इसमें दो लाख से ज्यादा महिलाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। इसी कार्यक्रम से पीएम मोदी इंदौर मेट्रो के कमर्शियल रन की शुरुआत करेंगे। बता दें इंदौर मेट्रो का शुभारंभ 20 मई को होना था, लेकिन पीएम की तरफ से समय नहीं मिलने के बाद इसे टाल दिया गया। अब भोपाल में एक बड़े कार्यक्रम में पीएम शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में सेना के अंदर जिन माताओं बहनों के परिवार के सदसय है, उनका सम्मान भी होगा। दतिया हवाई अड्डे को 17 मई को मिला लाइसेंस दतिया हवाई अड्डे को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने 3C और VFR श्रेणी के तहत सार्वजनिक उपयोग के लिए लाइसेंस प्रदान किया है। लोकार्पण के बाद यह हवाई अड्डा आम नागरिकों के लिए उड़ानों की सुविधा प्रदान कर सकेगा।सितंबर 2024 तक मध्यप्रदेश में केवल पांच हवाई अड्डों (भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, खजुराहो) को ही सार्वजनिक उपयोग के लिए लाइसेंस प्राप्त था। इसके बाद रीवा (9 सितंबर), सतना (23 दिसंबर) और अब दतिया (17 मई 2025) को लाइसेंस प्राप्त हुआ है। 118 एकड़ में बना, टर्मिनल भवन में 100 यात्रियों की सुविधा दतिया हवाई अड्डा 118 एकड़ में बना है। इसका रनवे 1810 मीटर लंबा, 30 मीटर चौड़ा है। वहीं, टर्मिनल भवन 768 वर्ग मीटर में बना है। इसमें 100 यात्रियों की क्षमता है। इसके अलावा यहां CCTV, बैगेज सिस्टम, X-ray, PA सिस्टम, वाई-फाई, अग्निशमन वाहन और एम्बुलेंस सहित आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 20, 2025, 14:33 IST
MP News: पीएम मोदी 31 मई को इंदौर मेट्रो के साथ ही दतिया और सतना एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #SubahSamachar