MP News: छठ पूजा पर यात्रियों को राहत,रानी कमलापति–दानापुर स्पेशल ट्रेन,जनशताब्दी और इंटरसिटी में अतिरिक्त कोच

त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल मंडल ने यात्रियों के लिए दो बड़ी सुविधाओं की घोषणा की है। छठ पूजा पर घर लौटने वालों के लिए विशेष ट्रेन चलाई जाएगी, वहीं नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़कर अतिरिक्त सीटों की सुविधा भी दी जा रही है।छठ महापर्व के अवसर पर रेल प्रशासन ने रानी कमलापति–दानापुर–रानी कमलापति के बीच एक ट्रिप पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।रेलवे प्रशासन के अनुसार, यह विशेष ट्रेन छठ पूजा पर बिहार एवं उत्तर प्रदेश जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है। इससे त्योहारी भीड़ को प्रभावी रूप से नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। रानी कमलापति–दानापुर–रानी कमलापति पूजा स्पेशल ट्रेन 1-गाड़ी संख्या 01663 रानी कमलापति से शुक्रवार, 24 अक्टूबर 2025 को दोपहर 2:25 बजे प्रस्थान करेगी और शनिवार सुबह 8:45 बजे दानापुर पहुंचेगी। 2- वापसी में गाड़ी संख्या 01664 शनिवार, 25 अक्टूबर को सुबह 11:00 बजे दानापुर से रवाना होकर रविवार, 26 अक्टूबर की सुबह 8:55 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी। रास्ते में ट्रेन के ठहराव नर्मदापुरम, इटारसी, पीपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशनों पर होंगे। ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए 23 कोच लगाए गए हैं, जिनमें 1 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 1 वातानुकूलित चेयर कार, 3 स्लीपर, 7 द्वितीय श्रेणी, 9 सामान्य श्रेणी और 2 SLRD कोच शामिल हैं। यह भी पढ़ें-57 वर्षीय व्यक्ति के फूड पाइप में एक माह तक फंसा रहा दवा का रैपर, BMHRC के चिकित्सकों ने बचाई जान जनशताब्दी और इंटरसिटी में अतिरिक्त कोच त्योहारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने रानी कमलापति–मदनमहल जनशताब्दी (गाड़ी संख्या 12061) और रानी कमलापति–आधारताल इंटरसिटी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 22187) में एक अतिरिक्त द्वितीय चेयर कार कोच जोड़ने का निर्णय लिया है। यह सुविधा 23 से 26 अक्टूबर 2025 तक उपलब्ध रहेगी। इससे त्योहारों में यात्रा करने वाले यात्रियों को अतिरिक्त सीटों की सुविधा मिलेगी और आरक्षण में राहत मिलेगी। यह भी पढ़ें-अरब सागर के लो प्रेशर का असर, MP के कई जिलों में बूंदाबांदी, अगले चार दिन रहेगा ऐसा ही मौसम यह कदम राहत देने वाला साबित होगा सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि त्योहारी सीजन में बढ़ते यात्री भार को देखते हुए यह कदम राहत देने वाला साबित होगा। यात्रियों से अनुरोध है कि कोच की स्थिति की जानकारी स्टेशन, NTES, रेल मदद 139 या ऑनलाइन माध्यमों से प्राप्त करें। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की योजना समय पर बनाएं और ट्रेन संबंधी जानकारी NTES, रेल मदद 139 या रेलवे की वेबसाइट से प्राप्त करें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 23, 2025, 11:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP News: छठ पूजा पर यात्रियों को राहत,रानी कमलापति–दानापुर स्पेशल ट्रेन,जनशताब्दी और इंटरसिटी में अतिरिक्त कोच #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #ReliefForPassengers #ChhathPuja #RaniKamlapati-danapurSpecialTrain #AdditionalCoaches #JanShatabdiAndIntercity #SubahSamachar