MP News: विधानसभा बजट सत्र का सातवां दिन, संदन में गूंजेगा परिवहन घोटाले और सौरभ शर्मा का मुद्दा, होगा हंगामा

मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का गुरुवार को सातवां दिन है। आज परिवहन घोटाले और सौरभ शर्मा के मुद्दे पर सदन में हंगामा होने के आसार हैं। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे और सदस्य प्रताप ग्रेवाल ने प्रदेश के परिवहन नाको/ चेक पोस्टों में अवैध वसूली होने की ओर परिवहन मंत्री का ध्यानकर्षण किया है। ये भी पढ़ें:आज MP के 7 जिलों में ओले गिरने का अलर्ट, कई जिलों में हल्की बारिश के साथ तेज हवा चलने का अनुमान इसके अलावा बृजेंद्र प्रताप सिंह ने पन्ना जिले के पहाडीखेरा क्षेत्र को भी केन-बेतवा लिंक परियोजना में शामिल किए जाने का ध्यानकर्षण लगाया है। सत्र की शुरुआत प्रश्नकाल के साथ होगी। 60 याचिकाएं भी लगाई गई हैं। साथ ही आज सदन में प्रदेश सरकार के वर्ष 2025-26 के मांगों पर मतदान होगा। इसके बाद वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा मध्य प्रदेश विनियोग विधेयक-2025 को पुर:स्थापन करेंगे। ये भी पढ़ें:18 महीने पहले हत्या, अब लौटी महिला, परिवार ने किया था क्रियाकर्म, आरोपी जेल में कैद; बताया तब क्या हुआ था शाम को फाग महोत्सव का आयोजन मध्यप्रदेश विधानसभा द्वारा आज शाम 7:30 बजे विधानसभा के मानसरोवर सभागार में फाग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रहेंगे, कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर करेंगे। यह कार्यक्रम रंगारंग संगीत प्रस्तुतियों और मनोभावन कार्यक्रमों से सराबोर रहेगा। कार्यक्रम में संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश के अन्य वरिष्ठ मंत्रीगण, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंधार एवं विधानसभा के माननीय सदस्यगण विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम संस्कृति विभाग, मध्यप्रदेश शासन के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण दिल्ली का लोकप्रिय पॉप ग्रुप साधो बैंड रहेगा जो अपनी सुमधुर संगीत प्रस्तुतियों के लिए काफी लोकप्रिय है। ये समूह लोक-पॉप शैली के संयोजन के अभिनव प्रयोग के लिए जाना जाता है। ये वीडियो भी देखें

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 20, 2025, 09:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP News: विधानसभा बजट सत्र का सातवां दिन, संदन में गूंजेगा परिवहन घोटाले और सौरभ शर्मा का मुद्दा, होगा हंगामा #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #SubahSamachar