MP Weather News: गर्मी से बेहाल मप्र, कई शहरों में लू और ओलों ने भी मचाई तबाही

मध्यप्रदेश में इस समय तेज गर्मी और लू के साथ कुछ स्थानों पर बारिश और ओले भी गिर रहे हैं। गुरुवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में गर्मी का असर देखा गया। धार और रतलाम में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया, जहां धार में 42.3 डिग्री और रतलाम में 42.2 डिग्री तापमान रहा। इंदौर में दो दर्जन से ज्यादा मोरों की मौत की खबर आई, हालांकि प्राणी संग्रहालय के प्रभारी डॉ. उत्तम यादव ने दो मोरों की मौत को हीट वेव से होने की बात कही। इस बीच शिवपुरी में शाम को बादल गरजे और बूंदाबांदी हुई, वहीं सागर में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले गिरे। मुरैना में भी तेज हवाओं और बारिश के साथ ओले गिरने से फसलों को नुकसान हुआ है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस और ट्रफ एक्टिव होने के कारण अगले तीन दिनों तक यह मौसम बना रहेगा। प्रदेश में तापमान लगातार बढ़ रहा मध्यप्रदेश के बड़े शहरों में तापमान में भारी वृद्धि देखी गई है। भोपाल में तापमान 41.3 डिग्री, इंदौर में 40.3 डिग्री, ग्वालियर में 39.6 डिग्री, उज्जैन में 41 डिग्री, और जबलपुर में 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा खंडवा में 42.1 डिग्री, गुना-नर्मदापुरम में 42 डिग्री, टीकमगढ़-दमोह में 41.8 डिग्री, सागर में 41.5 डिग्री, खरगोन-नौगांव में 41 डिग्री, मंडला में 40.8 डिग्री, और सिवनी और शिवपुरी में पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा। इस बढ़ते तापमान के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में गर्मी का जोर बना हुआ है। कई जिलों में स्कूलों का समय बदला प्रदेश में बढ़ती गर्मी के कारण कई जिलों में स्कूलों का समय बदलने की घोषणा की गई है। खासतौर पर भोपाल, रतलाम, शिवपुरी, उज्जैन, नीमच समेत अन्य जिलों में दोपहर 12 बजे तक कक्षाएं आयोजित करने का निर्देश दिया गया है ताकि बच्चों को तेज गर्मी से राहत मिल सके और उनकी सेहत पर कोई बुरा असर न पड़े। इस कदम से बच्चों को अत्यधिक गर्मी से बचाया जा सकेगा और वे आराम से अपनी पढ़ाई जारी रख सकेंगे। मुरैना और सागर में ओलों से फसलें खराब गुरुवार शाम मुरैना में अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई और बड़े आकार के ओले गिरे, जिससे खेतों में रखी फसलें नष्ट हो गईं। कैलारस, सबलगढ़ और रामपुर क्षेत्र के किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है, जहां गेहूं की कटाई की गई फसलें खेतों में रखी हुई थीं। वहीं, सागर में भी मौसम ने अचानक पलटी मारी। तेज हवाओं के साथ बारिश हुई और ओले गिरे, जिससे क्षेत्र में फसलों को नुकसान हुआ। सागर का अधिकतम तापमान गुरुवार को 41 डिग्री था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 10, 2025, 20:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP Weather News: गर्मी से बेहाल मप्र, कई शहरों में लू और ओलों ने भी मचाई तबाही #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #SubahSamachar