MP Weather Today: MP में मौसम का डबल अटैक, ओले-आंधी से 15 जिलों में तबाही, 18 जिलों में अलर्ट, फसलों को खतरा

मध्य प्रदेश में मौसम ने अचानक रौद्र रूप दिखा दिया है। मंगलवार को प्रदेश के 15 से ज्यादा जिलों में तेज आंधी और बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया, जबकि आगर-मालवा, गुना और शाजापुर में ओलावृष्टि ने किसानों की चिंता बढ़ा दी। कई इलाकों में सड़कों पर पानी बह निकला और खेतों में खड़ी फसलें जमीन पर बिछ गईं। मौसम विभाग के मुताबिक, हरियाणा और आसपास बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन और उससे जुड़ी ट्रफ लाइन के चलते यह सिस्टम सक्रिय हुआ है। इसी वजह से मध्य और उत्तर एमपी में अचानक मौसम पलटा और ओले-बारिश का दौर शुरू हुआ। विभाग ने साफ कर दिया है कि खतरा अभी टला नहीं है। 18 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। गेहूं की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान रतलाम, शाजापुर और आगर जिलों में तेज हवा के साथ हुई बारिश से गेहूं की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचने की आशंका है। उज्जैन जिले के तराना और घट्टिया क्षेत्र में शाम होते-होते तेज बारिश के साथ ओले गिरे, जिससे ग्रामीण इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। रात में इन जिलों में अलर्ट मौसम विभाग के अनुसार रात में आगर-मालवा, भिंड, मुरैना, शिवपुरी, ग्वालियर, निवाड़ी और दतिया में आकाशीय बिजली, तेज हवा और ओलावृष्टि की संभावना है। वहीं, राजगढ़, गुना, श्योपुर, टीकमगढ़, अशोकनगर, छतरपुर, उज्जैन, खरगोन, बड़वानी, धार और रतलाम में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। यह भी पढ़ें-मध्य प्रदेश में जहरीले पानी पर सियासत तेज, सड़क पर उतरेगी यूथ कांग्रेस, 28 से शुरू होगी पदयात्रा बुधवार का अलर्ट जोन बुधवार को ग्वालियर-चंबल से लेकर विंध्य और महाकौशल तक मौसम का असर दिखेगा। ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, उमरिया, शहडोल और कटनी में आंधी-बारिश का अलर्ट है। यह भी पढ़ें-पंचमढ़ी नजूल क्षेत्र अभयारण्य से बाहर,सिंचाई-रोजगार-वन विकास पर हजारों करोड़ की मंजूरी ठंड भी बढ़ेगी, पारा गिरेगा बारिश और पश्चिमी सिस्टम के असर से तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट के आसार हैं। कई शहरों में रात का तापमान फिर 10 डिग्री से नीचे जा सकता है। हाल ही में राजगढ़, दतिया और शिवपुरी सबसे ठंडे जिलों में शामिल रहे हैं। फरवरी की शुरुआत भी भीगी-ठंडीमौसम विभाग का अनुमान है कि 30 जनवरी के आसपास उत्तर-पश्चिम भारत में नया सिस्टम सक्रिय होगा, जिसका असर फरवरी की शुरुआत में एमपी में भी दिख सकता है। यानी बारिश और ठंड का सिलसिला अभी आगे भी जारी रह सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2026, 17:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP Weather Today: MP में मौसम का डबल अटैक, ओले-आंधी से 15 जिलों में तबाही, 18 जिलों में अलर्ट, फसलों को खतरा #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #MpWeatherToday #MadhyaPradeshFacesADoubleWhammyOfExtremeWe #HailstormsAndStrongWindsWreakHavocIn15Dist #18DistrictsOnAlert #CropsAtRisk #SubahSamachar