Mp weather: एमपी में बारिश के दो स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव, 10 जिलों में हुई बारिश,अगले 3 दिन तेज बारिश का अलर्ट
एमपी में बारिश के दो स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होने प्रदेश के कई जिलो में बारिश का दौर शुरू हो गया है। शुक्रवार को नर्मदापुरम, पिपरिया, इटारसी, पीथमपुर रतलाम, सीधी समते 10 जिलों बारिस दर्ज हुई। सबसे ज्यादा रतलाम में 9 घंटे के अंदर पौन इंच के करीबबारिश हुई। सीधी में आधा इंच बारिश हुई। नर्मदापुरम में तवा डैम के तीन गेटों से पानी छोड़ा गया। वहीं राजधानी भोपाल में बाादल छाए रहे दोपहर बाद धूप भी खिली। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का बारिश के लिए अलर्ट मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार झाबुआ, अलीराजपुर, धार, राजगढ़, उज्जै, आगर, इंदौर, खरगोन, बड़वानी, बैतूल, सागर, पन्ना, दमोह, विदिशा, रायसेन और रतलाम में बिजली के साथ मध्यम गरज और बारिश होने की संभावना है। साथ ही शाजापुर में बिजली बारिश के साथ हल्की आंधी आने की संभावना है। खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम,पचमढ़ी, सीहोर, देवास, भोपाल, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, मुरैना, भिंड, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी, शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला,में रात के समय में बारिश हो सकती है। यह भी पढ़ें-भोपाल में खेल महोत्सव का शुभारंभ, मंत्री सारंग भी दिखे मैदान में, तीन दिन तक चलेंगी खेल प्रतियोगिताएं अगले तीन दिन बारिश का रहेगा असर मौसम विभाग की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि मानसून टर्फ और लो प्रेशर एरिया (कम दबाव का क्षेत्र) की वजह से गुरुवार को भोपाल, इंदौर समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर बना रहा। शुक्रवार को भी कई जिलों में बारिश हुई। ऐसा ही मौसम अगले 24 घंटे के दौरान भी देखने को मिलेगा। अगले 3 दिन तक प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। यह भी पढ़ें-मध्य प्रदेश के 13 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, 24 घंटे में साढ़े 4 इंच तक गिर सकता है पानी प्रदेश में अब तक 36.2 इंच बारिश प्रदेश में अब तक औसत 36.2 इंच बारिश हो चुकी है। अब तक 29.6 इंच पानी गिरना था। इस हिसाब से 6.6 इंच पानी ज्यादा गिर चुका है। प्रदेश की सामान्य बारिश औसत 37 इंच है। इस हिसाब से कोटे की 90 प्रतिशत तक बारिश हो चुकी है। 0.8 इंच बारिश होते ही इस बार भी बारिश का कोटा फुल हो जाएगा। पिछली बार 44 इंच से ज्यादा पानी गिरा था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 29, 2025, 20:18 IST
Mp weather: एमपी में बारिश के दो स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव, 10 जिलों में हुई बारिश,अगले 3 दिन तेज बारिश का अलर्ट #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #SubahSamachar