Monkeypox: भारत में मंकीपॉक्स के पहले मामले की पुष्टि, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कैसे आया वायरस की चपेट में

मंकीपॉक्स (एमपॉक्स) का संक्रमण अब भारत में भी दस्तक दे चुका है। रविवार (8 सितंबर) को भारत में मंकीपॉक्स के पहले संदिग्ध रोगी की पहचान की गई थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा साझा की गई जानकारियों के मुताबिक उसने हाल ही में मंकीपॉक्स का संक्रमण झेल रहे एक देश की यात्रा की थी। फिलहाल उसे संक्रमण के लिए निर्धारित किए गए अस्पताल में आइसोलेट किया गया है। रविवार को ही एक अन्य संदिग्ध रोगी का पता चला था हालांकि उसकी रिपोर्ट बाद में निगेटिव आई थी। एमपॉक्स के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सभी लोगों को सावधानी बरतते रहने की सलाह दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार कोसंदिग्ध व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि करते हुए कहा कि उसनेहाल ही में ऐसे देश की यात्रा की थी जहां इस रोग का भयंकर प्रकोप जारीहै। इस आधार पर देश में एमपॉक्स के पहलेमामले की पुष्टि यात्रा से संबंधित संक्रमण के रूप में हुई है। रोगी का आइसोलेशन में प्रोटोकॉल के अनुसार प्रबंधन और इलाज किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, अन्य लोगोंके लिए किसी व्यापक जोखिम का कोई संकेत नहीं है, इसलिए डरें या घबराएं नहीं। बस सभी लोगों को संक्रमण की रोकथाम को लेकर सावधान रहने की जरूरत है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 09, 2024, 19:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Monkeypox: भारत में मंकीपॉक्स के पहले मामले की पुष्टि, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कैसे आया वायरस की चपेट में #HealthFitness #National #MonkeypoxLatestNews #MonkeypoxInIndia2024 #Monkeypox #भारतमेंमंकीपॉक्स #मंकीपॉक्सवायरस #SubahSamachar