चंडीगढ़ में मर्डर: फिल्मी अंदाज में पकड़ा गया हत्या का आरोपी, खुद बताया मां को 16 बार चाकू से क्यों गोदा
चंडीगढ़ सेक्टर-40 में दीपावली की सुबह अपनी मां को 16 बार चाकू मारकर हत्या करने वाला आरोपी मोबाइल लोकेशन से पकड़ा गया। क्राइम ब्रांच और सोनीपत की स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट (एसएजीयू) ने आरोपी रविंदर उर्फ रवि को सोनीपत स्थित मुरथल टोल पर घेरकर पकड़ा। आरोपी ने सिविल वर्दी में पुलिसकर्मियों को देखते ही कार भगाने की कोशिश की, लेकिन टोल बैरियर नीचे होने और टोल पर खड़ी स्विफ्ट कार से टक्कर लगने के बाद वह फंस गया। इसके बाद पुलिस ने कार का शीशा तोड़कर आरोपी रविंदर नेगी को दबोच लिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 22, 2025, 09:34 IST
चंडीगढ़ में मर्डर: फिल्मी अंदाज में पकड़ा गया हत्या का आरोपी, खुद बताया मां को 16 बार चाकू से क्यों गोदा #Crime #Chandigarh #ChandigarhMurder #ChandigarhCrimeBranch #ChandigarhPolice #SubahSamachar