Muzaffarnagar: भाकियू का अनिश्चितकालीन धरना शुरू, टिकैत का बड़ा एलान- ट्यूबवैलों पर नहीं लगने देंगे मीटर

मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने शनिवार को राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने एलान किया कि ट्यूबवैलों पर मीटर नहीं लगने देंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने चुनाव के घोषणा पत्र में मुफ्त बिजली देने की बात कही थी, लेकिन अब मीटर लगाए जा रहे हैं। टिकैत ने कहा कि सरकार झूठे वादे कर किसानों को बहकाने का काम कर रही है। किसानों के सामने बकाया भुगतान, बिजली मीटर, आवारा पशु, बिजली के बिल और गलत तरीके से दर्ज किए जा रहे मुकदमे समेत अन्य समस्याएं हैं, जिनका सरकार समाधान नहीं कर रही है। यह भी पढ़ें:बिजनौर:घर से बुलाकर ले गए दोस्त, फिर धारदार हथियार से हत्या, लहूलुहान हालत में मिली युवक की लाश उन्होंने कहा कि गन्ना मूल्य की अभी तक घोषणा नहीं की गई है। किसानों की समस्याओं का समाधान होने तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। भाकियू जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा, ओमपाल मलिक, विकास शर्मा धरने पर बैठे हैं। यह भी पढ़ें:Meerut News Live:घर में घुसे नकाबपोश बदमाश, लूटपाट कर फरार, पढ़ें पश्चिमी यूपी की ताजा खबरें

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 16:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Muzaffarnagar: भाकियू का अनिश्चितकालीन धरना शुरू, टिकैत का बड़ा एलान- ट्यूबवैलों पर नहीं लगने देंगे मीटर #CityStates #Muzaffarnagar #BhartiyaKisanUnion #RakeshTikait #MuzaffarnagarNews #Dharna #SubahSamachar