Muzaffarnagar: वैगन की टक्कर से की-मैन की मौत पर हंगामा, गोल्डन टैंपल रोकी

रेलवे के मुजफ्फरनगर सेक्शन में तैनात की-मैन सहारनपुर के लाखनौर निवासी अर्जुन (33) की रेल लाइन पर रोहाना-देवबंद के बीच वैगन गाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के बाद नाराज कर्मचारियों ने आरोपी चालक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। रेलवे स्टेशन पर दो घंटे तक हंंगामा किया। मुंबई से अमृतसर जा रही गोल्डन टैंपल ट्रेन को कुछ देर तक रोके रखा। मेरठ से पहुंचे एडीईएन जोरा सिंह ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। की-मैन दोपहर बाद रोहाना क्षेत्र में रेलवे लाइन चेक करने के लिए निकला था। कर्मचारियों का कहना है कि जब वह रोहाना से देवबंद की तरफ जाने लगा , तभी पीछे से गलत लाइन पर पहुंची रेलवे की विद्तुत लाइन चेक करने वाली वैगन गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में की-मैन की मौत हो गई। चालक वैगन गाड़ी को लेकर देवबंद की तरफ चला गया। यह भी पढ़ें:मेरठ में बागेश्वर धाम सरकार: आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की कथा आज से शुरू, कड़ी सुरक्षा, 150 CCTV करेंगे निगरानी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 25, 2025, 20:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Muzaffarnagar: वैगन की टक्कर से की-मैन की मौत पर हंगामा, गोल्डन टैंपल रोकी #CityStates #Muzaffarnagar #MuzaffarnagarNews #UpNews #GoldenTemple #MuzaffarnagarRailwayStation #UpNewsCityNews #UttarPradeshNews #CityNews #SubahSamachar