Bihar News: देवी स्कंदमाता की पूजा में उमड़ी भक्तों की भीड़, की सुख-शांति और समृद्धि की कामना

शारदीय नवरात्रि की पंचमी तिथि पर आज देवी दुर्गा के स्कंदमाता रूप की पूजा और दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। देवी स्कंदमाता के इस महा रूप से भक्तों को उन्नति और आशीर्वाद प्राप्त होता है। नवरात्र पर्व के आज पांचवे दिन शहर के अलग-अलग मंदिरों में श्रद्धालुओं की सुबह से ही भीड़ देखने को मिली। भक्तों में उत्साह और भक्ति की भावना प्रकट हो रही थी। आदि शक्ति देवी दुर्गा के महा रूप स्कंदमाता की उपासना का विशेष महत्व है। इस दिन श्रद्धालु अपने जीवन और कर्म को माता के प्रति समर्पित करते हैं। भक्त फूल, फल, प्रसाद और माता को अर्पित किए जाने वाले विशेष चढ़ावे के माध्यम से माता स्कंदमाता से सुख-शांति और समृद्धि की कामना करते हैं। पढ़ें:देशभर में प्रसिद्ध है देवी बगलामुखी का सिद्धपीठ मंदिर, अष्टधातु की प्रतिमा के सामने स्थापित विशेष यंत्र मां स्कंदमाता प्रेम, करुणा और मातृत्व की प्रतीक हैं। वे अपने पुत्र स्कंद (कार्तिकेय) को गोद में लेकर मातृत्व की शक्ति का बोध कराती हैं। देवी अपने भक्तों का ख्याल रखती हैं। देवी पुराण के अनुसार पंचमी दिन स्कंदमाता की पूजा-पाठ से व्यक्ति को बुद्धि, विवेक, शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती है। स्कंदमाता की कृपा भक्तों पर बरसती है, जिससे उनके जीवन में प्रेम, शांति और संतुलन आता है। वे दुख, रोग और शोक से मुक्ति प्रदान करती हैं। श्रद्धालु उनकी उपासना कर अपने जीवन को आध्यात्मिक उन्नति और आंतरिक शुद्धता की ओर ले जाते हैं और जीवन में समृद्धि व खुशहाली प्राप्त करते हैं। इस प्रकार माता स्कंदमाता अपने भक्तों के जीवन में निरंतरता और स्थिरता प्रदान करती हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 27, 2025, 09:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: देवी स्कंदमाता की पूजा में उमड़ी भक्तों की भीड़, की सुख-शांति और समृद्धि की कामना #CityStates #Muzaffarpur #BiharNews #MuzaffarpurNews #SubahSamachar