UP: 24 घंटे में बेटा आ जाएगा वापस...पुलिस ने थाने से लौटा दिए घरवाले, 37 घंटे बाद नाले में मिली लाश
आगरा के थाना शाहगंज क्षेत्र से दो दिन पहले लापता युवक का शव नाले में पड़ा मिला। पिता का आरोप है कि पुलिस ने 37 घंटे बाद गुमशुदगी दर्ज की। उससे पहले कोई तलाश नहीं की गई। जनता क्वार्टर, केदार नगर निवासी जयदेव शर्मा पिस्टन बनाने की फैक्टरी में कार्य करते हैं। उन्होंने बताया कि छोटा बेटा रजत ग्यासपुरा शाहगंज स्थित फैक्टरी में काम करता था। 5 सितंबर को फैक्टरी गया था। वहां से रात करीब 8:50 पर घर के लिए निकला था। रात 10 बजे तक घर पर नहीं आने पर तलाश शुरू की। फैक्टरी से जाने की जानकारी मिली। बेटे के मोबाइल पर घंटी जा रही थी लेकिन रिसीव नहीं हुआ। रात 12 बजे थाना शाहगंज में रिपोर्ट दर्ज कराने गए थे। पुलिस ने 24 घंटे के बाद आने की बात कहकर वापस लौटा दिया। शनिवार को भी बेटे की तलाश की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। रविवार को दोपहर में गुमशुदगी दर्ज की कराई। उसी दिन 100 फुटा रोड, शंकर गढ़ की पुलिया के पास नाले में बेटे का शव पड़ा मिला। उसके गले पर चोट के निशान थे। उन्होंने हत्या की आशंका जताई है। डीसीपी सिटी सोनम कुमार का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 08, 2025, 09:47 IST
UP: 24 घंटे में बेटा आ जाएगा वापस...पुलिस ने थाने से लौटा दिए घरवाले, 37 घंटे बाद नाले में मिली लाश #CityStates #Agra #UttarPradesh #MissingYouthFoundDead #MurderSuspicion #FirDelay #ShahganjAgra #लापतायुवकशव #हत्याकीआशंका #गुमशुदगीरिपोर्ट #SubahSamachar