Ambedkar Nagar News: भस्मा ने जलालपुर को दी शिकस्त

जलालपुर (अंबेडकरनगर)। नरेंद्रदेव इंटर कॉलेज जलालपुर के खेल मैदान में पंडित रामसेवक त्रिपाठी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शनिवार को खेला गया। इसमें भस्मा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच जीत लिया। बाद में विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जलालपुर की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में दो विकेट खोकर 87 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भस्मा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 ओवरों में ही 88 रन बनाकर फाइनल मुकाबला जीत लिया। इससे पहले टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष साधू वर्मा ने किया।उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मिथिलेश त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष विमलेश सिंह, जिला मंत्री विनय पांडेय, चंद्रिका प्रसाद, संजीव सिंह व संजीव मिश्र ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Cricket



Ambedkar Nagar News: भस्मा ने जलालपुर को दी शिकस्त #Cricket #SubahSamachar