Barabanki News: सड़क हादसों में दो लोगों की मौत
बाराबंकी। अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में एक युवक समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक पुलिस इंस्पेक्टर समेत चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। कोठी थाना क्षेत्र में बाराबंकी-हैदरगढ़ मार्ग पर कस्बे के निकट शनिवार रात करीब दो बजे बाराबंकी की ओर जा रही पुलिस की जीप सामने से आ रही बोलेरो से टकरा गई। हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस जीप में सवार पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर रामआसरे, सिपाही कमलेश व एक अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गया। यह पुलिसकर्मी रात में हैदरगढ़-बाराबंकी मार्ग पर गश्त करने निकले थे, जबकि बोलेरो चला रहा कोठी निवासी वाहन मैकेनिक छोटू भी घायल हो गा। लोनीकटरा क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर सफारी की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। लोनीकटरा के मनोधरपुर गांव निवासी संतोष सैनी (40) रविवार सुबह बाइक से लोनीकटरा चौराहे की ओर जा रहा था। इसी दौरान दयारामपुरवा गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार सफारी ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। युवक ने हेलमेट नहीं लगा रखा था। गंभीर हालत में सीएचसी त्रिवेदीगंज ले जाया गया, जहां युवक ने दम तोड़ दिया। संतोष गांव के पास ही होटल चलाता था। सफारी चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। रामनगर थाना क्षेत्र के अगानपुर गांव निवासी उदयभान सिंह (70) सुबह रामनगर कस्बे से खरीदारी कर साइकिल से अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान गांव की मोड़ के पास फतेहपुर की तरफ जा रही जेसीबी एक उपकरण टूटने से सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। हादसे में पड़ोस से गुजर रहे उदयभान इसकी चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। --------------बॉक्सट्रैक्टर-ट्राॅली दुर्घटनाग्रस्त, घंटों लगा जाम हैदरगढ़ में रायबरेली मार्ग पर मुख्य चौराहे के समीप शनिवार रात गन्ना लदी ट्राॅली के दुर्घटनाग्रस्त होने से सड़क पर घंटों जाम लगा रहा। ट्रैक्टर-ट्राॅली गन्ना लादकर पोखरा चीनी मिल जा रही थी। चौराहे के पास ट्रैक्टर-ट्राॅली के बीच में लगा उपकरण निकल गया, जिससे ट्राॅली असंतुलित हो गई। ट्रैक्टर भी आगे की ओर झुक गया। इस दौरान पूरी रात सड़क पर जाम के हालात बने रहे। सुबह पुलिस ने ट्रैक्टर हटवा कर यातायात बहाल करवाया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2023, 00:53 IST
Barabanki News: सड़क हादसों में दो लोगों की मौत #Death #SubahSamachar