Barabanki News: मवेशियों के चक्कर में बस-ट्रक भिड़े, 19 घायल
मसौली (बाराबंकी)। बाराबंकी-बहराइच हाईवे पर मसौली थाना क्षेत्र में रविवार रात करीब 12:15 बजे मवेशियों के कारण अनियंत्रित हुई रोडवेज बस और ट्रक में टक्कर हो गई। हादसे में बस में सवार 19 यात्री घायल हो गए, जिनमें चार यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं। टक्कर में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। स्थानीय लोगों और पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना के कारण करीब तीन घंटे तक हाईवे पर यातायात प्रभावित रहा। बाद में पुलिस ने वाहनों को हटाकर यातायात बहाल कराया। सिद्धार्थनगर डिपो की बस लखनऊ से करीब दो दर्जन सवारियों को लेकर बहराइच की ओर जा रही थी। रात करीब 12 बजे अधिकतर यात्री बस के अंदर सो रहे थे। इसी दौरान मसौली थाना क्षेत्र में हाईवे परबिंदौरा के पास अचानक कुछ मवेशी सड़क पर आ गए। मवेशियों को देखकर चालक ने बस दाहिनी ओर घुमा दी। इसी दौरान रामनगर की ओर से एक तेज रफ्तार ट्रक आ रहा था। दोनों चालक कुछ कर पाते, इससे पहले ट्रक और बस भिड़ गई। हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर बस में सवार घायल यात्रियों को निकट की सीएचसी बड़ागांव भिजवाया। सीएचसी से डॉक्टरों ने शफीक, ब्रजेश कुमार, महेशचंद्र एवं महेंद्र मिश्रा की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद 15 यात्रियों को अन्य बसों से घर भेज दिया गया है। मसौली के थाना प्रभारी शिवनारायण सिंह ने बताया कि दोनों वाहनों को हाईवे से हटा दिया गया है। यातायात व्यवस्था बहाल है।यह यात्री हुए घायलपुलिस के अनुसार सड़क हादसे में बस में सवार उतरौला बलरामपुर निवासी विशाल (27), इनकी पत्नी प्रियंका (29), पिपरहा सिद्धार्थनगर निवासी राम बहोरे (40), तिवारीपुरवा बाराबंकी निवासी जयपाल (25), कौथेला गोंडा निवासी स्वामीनाथ (46), महादेवी (40), रामा (42), प्रेमा (45), रामकुमार (36), रघुनाथ (50), सिरेश कुमार (40), बलरामपुर के उतरौला निवासी कौटिल्य (35), नेहा (32), विशुननखेड़ा उन्नाव निवासी करन (28) परसपुर गोंडा निवासी संजय, शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर निवासी, शफीक अहमद (30), बांसी सिद्धार्थनगर निवासी ब्रजेश कुमार, डुमरियागंज निवासी महेशचंद्र (48) व महेंद्र मिश्रा (45) समेत कुल 19 यात्री घायल हो गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2023, 01:47 IST
Barabanki News: मवेशियों के चक्कर में बस-ट्रक भिड़े, 19 घायल #Injured #SubahSamachar