Barabanki News: कड़ी सुरक्षा व सीसीटीवी की निगरानी में 329 विद्यालयों में हुई परीक्षा

बाराबंकी। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गई हैं। जीआईसी सूरतगंज के अलावा जिले के सभी 329 विद्यालयों में कड़ी सुरक्षा व सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा कराई गई। जीआईसी सूरतगंज में परीक्षा शुरू न हो पाने की वजह पेपर समय से न पहुंचना बताई जा रही है। अन्य विद्यालयों में सुबह दस बजे से परीक्षा शुरू हुुई जो सवा एक बजे समाप्त हुई। पंजीकृत परीक्षार्थियों के सापेक्ष पांच से दस प्रतिशत छात्र-छात्राएं परीक्षा देने नहीं पहुुंचे। गौरतलब है कि जिले के 330 माध्यमिक विद्यालयों में हाईस्कूल में 44988 एवं इंटरमीडिएट में 33950 परीक्षार्थियों को प्री-बोर्ड परीक्षा में शामिल होना था। राजकीय इंटर कॉलेज सूरतगंज में हाईस्कूल में 358 एवं इंंटरमीडिएट में 360 छात्र पंजीकृत हैं। सोमवार को हाईस्कूल व इंटर के छात्र कॉलेज के मैदान पर टहलते नजर आए। पूछने पर पता चला कि यहां प्री-बोर्ड परीक्षाएं मंगलवार से होंगी। मामले में जब प्रधानाचार्य डॉ. अजय कुमार वर्मा से बात की गई तो उन्होंने दलील दी कि प्रश्नपत्र शहर की एक प्रिंटिंग प्रेस में छपनेे के लिए गए थे, लेकिन उसके यहां कोई घटना हो गई थी, इस वजह से पेपर समय से नहीं मिल पाए। अब मंगलवार से परीक्षा शुरू कराई जाएगी। डीआईओएस ओपी त्रिपाठी ने बताया कि प्री-बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम पूर्व निर्धारित था, इसमें ऐसी लापरवाही नहीं होनी चाहिए थी। प्रधानाचार्य से स्पष्टीकरण लिया जाएगा। शहर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में हाईस्कूल में पंजीकृत 372 के सापेक्ष 358 बच्चे 96 प्रतिशत एवं इंटरमीडिएट कला वर्ग में 234 के सापेक्ष 207 बच्चे 88 प्रतिशत, विज्ञान वर्ग में 157 के सापेक्ष 150 बच्चे 96 प्रतिशत उपस्थित रहे। राजकीय इंटर कॉलेज में हाईस्कूल में 274 के सापेक्ष 91.2 प्रतिशत 250 बच्चे एवं इंटरमीडिएट में 361 के सापेक्ष 87.81 प्रतिशत 317 बच्चे उपस्थित रहे। श्रीकोटवाधाम विद्यापीठ इंटर कॉलेज में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में पंजीकृत 478 के सापेक्ष 468 बच्चों ने परीक्षा दी। रामनगर के बेरिया स्थित कृष्ण गुलाब देई इंटर कॉलेज हाईस्कूल में पंजीकृृत 93 व इंटर में पंजीकृृत 104 में सभी विद्यार्थियों नेे परीक्षा में प्रतिभाग किया। दरियाबाद के लालबहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज में इंटर के 261 के सापेक्ष 255 एवं हाईस्कूल के 456 बच्च्चों के सापेक्ष 418 ही परीक्षा में शामिल रहे। मसौली के रफी मेमोरियल गर्ल्स इंटर कॉलेज में हाईस्कूल में 118 के सापेक्ष 110, इंटर में 75 में 71 व रफी मेमोरियल इंटर कॉलेज में हाईस्कूल में 394 में 347, इंटर में 176 में 166 ने परीक्षा दी। कई बार निर्देशों के बाद भी अधिकांश विद्यालयों में पांच से दस प्रतिशत तक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जीआईसी के प्रधानाचार्य राधेश्याम ने बताया कि अनुपस्थित बच्चों के संबंध में बोर्ड द्वारा अंतिम निर्णय लिया जाएगा। इसकी सूचना भी पोर्टल पर अपलोड की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2023, 01:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
College



Barabanki News: कड़ी सुरक्षा व सीसीटीवी की निगरानी में 329 विद्यालयों में हुई परीक्षा #College #SubahSamachar