Barabanki News: मनरेगा में ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में प्रधानों नेे बजाई थाली
बाराबंकी। मनरेगा के मजदूरों की ऑनलाइन हाजिरी व्यवस्था लागू होनेे के बाद से प्रधान इसका विरोध कर रहे हैं। इसे लेकर सोमवार को जिला मुख्यालय समेत सभी ब्लॉकों पर प्रधानों ने थाली बजाकर व जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया और ऑनलाइन हाजिरी व्यवस्था समाप्त करने के साथ अन्य कई समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। शहर से सटे बंकी ब्लॉक पर अखिल भारतीय प्रधान संगठन के बैनर तले जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव की अगुवाई में प्रधानों व मनरेगा मजदूरों ने थाली बजाकर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि प्रधानों को अकारण भ्रष्ट समझकर परेशान व हतोत्साहित करने के लिए मनरेगा में एप के माध्यम से दो बार हाजिरी लगाने की व्यवस्था लागू की गई है, जबकि अधिकांश गांवों में नेटवर्क की समस्या के कारण इसे लागू कर पाना संभव नहीं है। उपस्थिति अंकित न होने पर मस्टर रोल शून्य हो जाता है और मजदूरों को कार्य करने के बाद भी मजदूरी नहीं मिल पाती है। ऐसे में इस व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाए। इसके अलावा मनरेगा मजदूरों की मजदूरी 213 रुपये से बढ़ाकर चार सौ रुपये करने, सौ दिन के बजाय दो सौ दिन काम देने, राज्य वित्त एवं प्रशासनिक सुधार आयोग की सिफारिशें लागू करने, शस्त्र लाइसेंस में प्राथमिकता देने, पेंशन व्यवस्था शुरू करने, पंचायत निधि में कटौती रोकने समेत अन्य कई समस्याएं हैं। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष विनोद कुमार के अलावा मो. शरीफ, अनिल कुमार, नीता वर्मा, कुंदन सिंह आदि प्रधान मौजूद रहे। फतेहपुर में तहसील परिसर तक जुलूस निकालकर निंदूरा, सूरतगंज व फतेहपुर ब्लॉक क्षेत्र के प्रधानों ने एसडीएम डॉ. सचिन कुमार वर्मा को ज्ञापन सौंपा है। इस मौके पर प्रधान संघ अध्यक्ष देशराज वर्मा, उदयराज सिंह, महेश कुमार मिश्रा, करूणा शंकर शुक्ला आदि मौजूद रहे। सिद्धौर में प्रधान संघ अध्यक्ष सत्यनाम सिंह के नेतृत्व में ब्लॉक के ग्राम प्रधान और मनरेगा मजदूरों की बैठक आयोजित की गई। जिसके बाद 12 सूत्री ज्ञापन बीडीओ यशोवर्धन सिंह को दिया गया। सिरौलीगौसपुर में प्रधान संघ की बैठक के बाद एडीओ संजय कुमार को ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर विकेश वर्मा, चंद्रभान रावत आदि प्रधान मौजूद रहे। मसौली ब्लॉक के प्रधानों ने थाली बजाकर प्रदर्शन किया और बीडीओ संस्कृता मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर मुबीन सिकंदर, विनय कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2023, 01:40 IST
Barabanki News: मनरेगा में ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में प्रधानों नेे बजाई थाली #Protest #SubahSamachar