Dehradun News: 20 हजार रुपये का इनामी जालसाज गिरफ्तार

वसंत विहार पुलिस ने 20 हजार रुपये के इनामी जालसाज को गिरफ्तार किया है। जालसाज करीब एक साल से फरार चल रहा था। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। एसपी क्राइम सर्वेश पंवार ने बताया कि पिछले साल ऊषा शर्मा निवासी विजय पार्क एक्सटेंशन ने शिकायत की थी। आरोप था कि सत्तार नाम के एक व्यक्ति ने उनके पति के नाम की पावर ऑफ अटॉर्नी फर्जी तरीके से बनाकर उनकी जमीन बेच डाली। आरोपी के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कर तलाश की लेकिन वह फरार हो गया। पिछले दिनों आरोपी सत्तार पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने शुक्रवार रात को मुखबिर की सूचना पर सत्तार निवासी पठानपुरा, मंगलौर को गिरफ्तार कर लिया है। मा.सि.रि.

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 29, 2023, 01:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Arrested



Dehradun News: 20 हजार रुपये का इनामी जालसाज गिरफ्तार #Arrested #SubahSamachar