Faridabad News: मेट्रो के पिलर से टकराया ऑटो, बैंककर्मी की मौत

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपासंवाद न्यूज एजेंसीफरीदाबाद। दिल्ली-मथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार ऑटो असंतुलित होकर मेट्रो के पिलर से टकरा गया। इससे उसमें बैठी बैंककर्मी की मौत हो गई। मृतक की पहचान दीपावली एन्क्लेव निवासी प्रिया कुमारी (24) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दीपावली एन्क्लेव निवासी रामसत दास ने बताया कि छोटी बेटी प्रिया एक निजी बैंक में काम करती थी। रोज की तरह घर से बैंक के लिए निकली थी। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़खल मेट्रो स्टेशन के नजदीक पिलर से टकराने से ऑटो पलट गया और प्रिया घायल हो गई। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे, उन्हें नजदीक के अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। लोगों ने बताया कि ऑटो चालक तेज रफ्तार से चला रहा था, संतुलन बिगड़ गया और ऑटो पिलर से टकरा गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2023, 16:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Faridabad News: मेट्रो के पिलर से टकराया ऑटो, बैंककर्मी की मौत #AutoCollidesWithMetroPillar #BankWorkerDies #SubahSamachar