Faridabad News: अरावली वन क्षेत्र में बने 80 अवैध कब्जों पर चला बुलडोजर

-लोगों ने अवैध रूप से दो से तीन मंजिला भवन बना लिया थाअमर उजाला ब्यूरोफरीदाबाद। बड़खल खेड़ा डाक कॉलोनी में बुधवार को नगर निगम ने अवैध कब्जों पर कार्रवाई की। इस दौरान करीब 80 अवैध मकानों को तोड़ दिया गया। बृहस्पतिवार पाली क्षेत्र में अवैध कब्जों पर कार्रवाई की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर नगर निगम अरावली वन क्षेत्र में जमाई कॉलोनी के पास बड़खल खेड़ा डाक कॉलोनी में तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई। निगम की टीमों ने छह जेसीबी मशीन और पोकलैंड की मदद से अवैध मकानों को ध्वस्त कर दिया। इस मौके पर निगम के साथ भारी संख्या में पुलिस मौजूद रही। नगर निगम ने सभी को पहले ही मकान खाली करने का निर्देश दिया था। इस पर कई लोगों ने अपने सामान पहले ही हटा लिए थे। नगर निगम के संयुक्त आयुक्त गौरव अंतिल ने बताया कि अरावली में नगर निगम की जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा था। उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है, हालांकि तोड़फोड़ के दौरान कुछ लोगों ने इसका विरोध किया लेकिन भारी संख्या में पुलिस बल होने से निगम की कार्रवाई में व्यवधान नहीं पड़ा। बुलडोजर की मदद से दो-तीन मंजिला भवनों को तोड़ दिया गया। इमरान ने बताया कि लंबे समय से यहां पर मकान बनाकर रह रहे थे। अचानक से यह कार्रवाई कर दी गई। वहीं, नजीम ने बताया कि मकान बनाते वक्त किसी ने रोका नहीं। जीवन भर की कमाई चंद मिनटों में चली गई।---पाली क्षेत्र से अवैध कब्जे हटेंगेअरावली वन क्षेत्र से अवैध कब्जों को हटाने में नगर निगम जुट गया है। इससे पहले जमाई कॉलोनी क्षेत्र में तीन दिनों तक अवैध कब्जों पर कार्रवाई हुई थी। निगम के अनुसार बृहस्पतिवार को पाली क्षेत्र में कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए टीमों की ड्यूटी लगाई गई है। इस क्षेत्र में काफी छोटे-बड़े अवैध कब्जे हैं।--क्या है मामला-सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब भू-संरक्षण अधिनियम (पीएलपीए) 1900 की धारा 4 में होने वाली सभी गतिविधियों को हटाने का आदेश दिया हुआ है। वन विभाग समेत अन्य को तीन माह के अंदर कार्रवाई कर सुप्रीम कोर्ट को रिपोर्ट देनी है। इसी के तहत फरीदाबाद के मेवला महाराजपुर, अनखीर, अनंगपुर इलाके में 110 से ज्यादा अवैध निर्माण हैं, जो पूरी तरह से हटाए जाने हैं। जून 2021 में सुप्रीम कोर्ट ने खोरी में बने अवैध निर्माणों को ढहाने का आदेश दिया था। इस पर करीब दस हजार मकान तोड़े गए थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2023, 16:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Faridabad News: अरावली वन क्षेत्र में बने 80 अवैध कब्जों पर चला बुलडोजर #BulldozersRunOn80IllegalEncroachmentsMadeInAravalliForestArea #SubahSamachar