Jind News: रानी तालाब के सुंदरीकरण पर 20 लाख रुपये खर्च करेगी नगर परिषद

संवाद न्यूज एजेंसीजींद। नगर परिषद ने रानी तालाब का सुंदरीकरण कराने का प्रस्ताव पास किया था। अब इस पर कार्य शुरू किया जाएगा। इसके लिए 20 लाख रुपये जारी किए गए हैं। इससे रानी तालाब के बाहर की तरफ पगडंडी की मरम्मत कराई जाएगी। सड़क की तरफ लाइटें अंदर की जाएंगी। हालांकि काफी कार्य भूतेश्वर विकास समिति ने करवा दिया है। इसमें फिलहाल तीन फव्वारे चालू हैं, दो की मरम्मत का कार्य पूरा हो चुका है। रानी तालाब का अधिकतर कार्य भूतेश्वर विकास समिति देखती है। रानी तालाब पर सफाई व रखवाली के लिए समिति ने एक सफाई कर्मचारी तथा एक चौकीदार को पार्ट टाइम पर लगाया हुआ है। इसका खर्च भूतेश्वर विकास समिति ही करती है। भूतेश्वर विकास समिति ने रानी तालाब में नौकायन का दस हजार रुपये महीने का ठेका दिया हुआ है। टीम जींद सुधार ने यहां खराब पड़े पांच में से तीन फव्वारों को चालू कर दिया है जबकि दो की मरम्मत का कार्य पूरा हो चुका है। इनको भी जल्द ही शुरू करवाया जाएगा। अब नगर परिषद ने रानी तालाब के चारों तरफ बनी पगडंडी की टूटी टाइलों को ठीक करवाने तथा इस पगडंडी में लगी लाइटों को अंदर की तरफ करने के लिए 20 लाख रुपये का बजट पास किया है। इससे रानी तालाब की सुंदरता और बढ़ जाएगी। बॉक्सपर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सेल्फी प्वाइंट बनाने की मांगभूतेश्वर विकास समिति सदस्य सुनील वशिष्ठ ने कहा कि यदि रानी तालाब पर एक या दो सेल्फी प्वाइंट बन जाएं तो इसकी सुंदरता तो बढ़ेगी ही साथ ही यहां पर पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। भूतेश्वर विकास समिति के चेयरमैन एसडीएम हैं। उनके प्रयासों से यहां लाखों रुपये कीमत के खराब पड़े फव्वारों को समिति व जींद टीम सुधार ने ठीक करवा दिया है। यह फव्वारों दो साल से खराब पड़े थे। इनका काफी सामान भी चोरी हो गया था। तीन फव्वारे फिलहाल चल रहे हैं जबकि दो को जल्द ही शुरू करवाया जाएगा।बॉक्स70 लाख रुपये से लगी थी लाइटरानी तालाब पर डेढ़ साल पहले 70 लाख रुपये खर्च करके चारों तरफ बड़ी-बड़ी लाइट लगवाई गई थी। ये लाइट पीडब्ल्यूडी बीएंडआर ने लगवाई थी। इन लाइटों में से एक-दो लाइट खराब हो चुकी है, जिसे नगर परिषद ठीक करवाएगी। रात के समय इन लाइटों की रोशनी में रानी तालाब चमक उठता है। बॉक्सरानी तालाब के सुंदरीकरण का प्रस्ताव नगर परिषद की बैठक में पास किया था। इसमें पगडंडी की टूटी टाइलों तथा लाइटों को अंदर की तरफ करने के लिए 20 लाख रुपये की राशि अलॉट की गई है। अन्य सुधार कार्यों पर भी नगर परिषद ध्यान देगी। रानी तालाब पर अगल बैठक में सेल्फी प्वाइंट बनाने का प्रस्ताव भी रखा जाएगा।-डॉ. अनुराधा सैनी, चेयरपर्सन, नगर परिषद।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 00:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
NA



Jind News: रानी तालाब के सुंदरीकरण पर 20 लाख रुपये खर्च करेगी नगर परिषद #NA #SubahSamachar