Jind News: सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, ई-टेंडरिंग प्रणाली वापस लेने की मांग
संवाद न्यूज एजेंसीअलेवा। खंड के विभिन्न गांवों के सरपंचों ने सरपंच एसोसिएशन प्रधान के नेतृत्व में बीडीपीओ कार्यालय परिसर अलेवा मेंं ई-टेंडरिंग व राइट टू रिकॉल के विरोध में मंगलवार को भी धरना दिया। इसकी अध्यक्षता सरपंच एसोसिएशन के प्रधान राममेहर बधाना ने की। धरना दे रहे सरपंचों ने सरकार के प्रति नारेबाजी करते हुए रोष जताया। इस दौरान प्रधान राममेहर ने कहा कि सरकार ई-टेंडरिंग व राइट टू रिकॉल प्रणाली लागू कर सरकार गांवों में विकास कराने की बजाय पंचायतों से विकास कराने के सभी अधिकार छीनना चाहती है। सरपंच सरकार की इस मंशा को गांवों की छोटी सरकार यानि कि पंचायत कभी भी कामयाब नहीं होने देगी। प्रधान ने कहा कि ई-टेंडरिंग प्रणाली जब तक प्रदेश सरकार खारिज नहीं करती है, तबतक सरपंचों का धरना जारी रहेगा। ई- ट्रेडिंग के विरोध में दिए जा रहे सरपंचों के धरने को ब्लॉक समिति सदस्य तिलकराज, बिमला, धर्मबीर, प्रदीप, रानी, महाबीर व शमशेर समेत 9 सदस्यों नेे सरपंचों का समर्थन किया। धरने में सरपंच लक्ष्य कटवाल, धर्मबीर, राजेश कुमार, गुलाब, राजेश नरवाल, अतेश सरोहा, धर्मेद्र सिंह, सरपंच प्रतिनिधि कुलदीप, विक्रम व कप्तान मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 25, 2023, 00:34 IST
Jind News: सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, ई-टेंडरिंग प्रणाली वापस लेने की मांग #NA #SubahSamachar