Jind News: सरपंचों के धरने को विधायक बलराज कुंडू ने दिया समर्थन

संवाद न्यूज एजेंसीजींद। बीडीपीओ कार्यालय के बाहर धरना दे रहे सरपंचों को मंगलवार को महम के विधायक बलराज कुंडू ने समर्थन दिया। इस दौरान धरनास्थल पर बलराज कुंडू ने कहा कि उन्होंने सरपंचों के समर्थन में विधानसभा में सरकार के खिलाफ आवाज उठाई थी। अब फिर आगामी विधानसभा सत्र में सरपंचों के हकों की आवाज उठाने का काम किया जाएगा। जींद ब्लॉक सरपंच एसोसिएशन की प्रधान प्रीति मनोहरपुर ने कहा कि सरपंचों के साथ अन्य संगठन भी धरने का लगातार समर्थन कर रहे हैं। आए दिन विभिन्न संगठन, खाप और नेता पहुंचकर सरकार के खिलाफ धरने पर आवाज उठा रहे हैं। इससे साफ है कि सरपंचों पर थोपी गई ई-टेंडरिंग व राइट-टू-रिकाल का निर्णय गलत है। इससे हर वर्ग नाराज है। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि इन दोनों कानूनों को वापस लेकर सरपंचों को 20 लाख रुपये तक के कार्य करने की अनुमति दी जाए। धरने पर पहुंचे ब्लॉक समिति के चेयरमैन राकेश तलोडा ने कहा कि जब तक सरपंच धरने पर बैठेेंगे सरकार का विकास का एजेंडा गायब रहेगा। अगर सरकार गांव में विकास देखना चाहती है तो सरपंचों की मांगों को शीघ्र पूरा किया जाए। इसके अलावा उन्होंने सरपंचों का वेतन बढ़ाने की मांग भी की। धरने पर जींद, जुलाना, पिल्लूखेड़ा, उचाना खंड के सरपंच भी शामिल रहे। इस अवसर पर अनिल मांडो, सरपंच ऋ षिपाल, संदीप भी मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 00:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
NA



Jind News: सरपंचों के धरने को विधायक बलराज कुंडू ने दिया समर्थन #NA #SubahSamachar