Agra News: यूरिया की आस में किसान लगे लाइन में
गंजडुंडवारा। सोमवार को पीसीएफ केंद्र पर किसानों को यूरिया वितरित की गई। इस दौरान किसानों की संख्या ज्यादा होने पर उन्हें कतार में खड़ा कर आधार कार्ड और फर्द की जांच कर यूरिया दी गई। किसानों ने बताया कि रबी की फसल के लिए यूरिया की आवश्यकता रहती है। आधार कार्ड और फर्द देखी जा रही है। प्रत्येक किसान को दो बोरी यूरिया का वितरण किया गया। सुबह से किसान लाइन में लगे हुए थे। गनेशपुर में पीसीएफ केंद्र संचालक विजय सिंह ने बताया कि 900 बोरी यूरिया की थीं। सोमवार को देर शाम तक खाद बांटी गई। किसानों को खाद की किल्लत नहीं होने दी जाएगी। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2023, 00:27 IST
Read More:
Farmers queue up for urea
Agra News: यूरिया की आस में किसान लगे लाइन में #FarmersQueueUpForUrea #SubahSamachar