Mohali News: मोटे ब्याज का लालच देकर ठगे लाखों, उपभोक्ता अदालत ने लगाया 23 हजार जुर्माना
मोहाली। उपभोक्ता अदालत में तीन अलग-अलग मामलों में चिकागो किसान क्रेडिट नामक कंपनी पर उपभोक्ताओं के पैसे लौटाने के साथ-साथ 23 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। जानकारी के अनुसार, मोहाली के फेज-1 निवासी सुखविंदर कौर, हरदीप सिंह व चरण कौर ने उपभोक्ता अदालत में शिकायत दी थी कि उक्त कंपनी के कर्मचारी उनके पास आए थे। उन्होंने अपनी कंपनी में आरडी कराने के लिए कहा था। साथ ही कर्मचारियों ने ज्यादा ब्याज देने का लालच भी दिया था। इस पर सुखविंदर कौर ने 300 रुपये प्रति महीने, हरदीप सिंह ने पांच हजार रुपये प्रति महीने और चरण कौर ने 2500 रुपये प्रति महीने की आरडी उक्त कंपनी में कराई थी लेकिन जब पैसे वापस देने का समय आया तो कंपनी ने पैसे वापस नहीं दिए। कंपनी की तरफ से अदालत में भी कोई पेश नहीं हुआ। अदालत में तीनों को क्रमश: 18 हजार रुपये, एक लाख दस हजार रुपये और एक लाख 24 हजार पांच सौ रुपये नौ प्रतिशत ब्याज के साथ लौटाने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही तीनों को क्रम से तीन हजार रुपये, दस हजार रुपये व दस हजार रुपये जुर्माने के रूप में देने के आदेश दिए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2023, 01:41 IST
Mohali News: मोटे ब्याज का लालच देकर ठगे लाखों, उपभोक्ता अदालत ने लगाया 23 हजार जुर्माना #LakhsCheatedByLuringHeftyInterest #ConsumerCourtImposed23ThousandFine #SubahSamachar