Noida News: मारपीट में चार के खिलाफ रिपोर्ट
तारुन (अयोध्या)। थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत केशरूआ बुजुर्ग की पीड़िता शिवकली ने प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि सरकारी नाली तोड़ रहे व्यक्ति को रोकने पर विवाद करते हुए मारपीट की। बाद में फिर घर में घुसकर गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडे से पिटाई कर दी। थाना प्रभारी निरीक्षक रतन सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर शिव प्रसाद, आरती, वीरेंद्र कुमार व किरन के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही।-संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2023, 23:40 IST
Read More:
Report against four in the fight
Noida News: मारपीट में चार के खिलाफ रिपोर्ट #ReportAgainstFourInTheFight #SubahSamachar