Noida News: ई-टेंडरिंग के विरोध में सरपंचों ने दिया धरना

संवाद न्यूज एजेंसीरोहतक। ई-टेंडरिंग के खिलाफ ब्लॉक सरपंच एसोसिएशन ने बुधवार को बीडीपीओ कार्यालय पर ताला जड़ते हुए धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही किसानों के ट्रैक्टर मार्च को समर्थन किया और कार्यालय के बाहर उनका स्वागत करते हुए सरकार के खिलाफ नारे लगाए।ब्लॉक सरपंच एसोसिएशन के प्रधान अजय देशवाल ने बताया कि सरकार अड़ियल रवैये को अपनाए हुए है। न सरपंचों की बात सुन रही है और न किसानों की। बीडीपीओ कार्यालय पर सरपंच धरना दे रहे हैं , जबकि चीनी मिल पर किसान धरने पर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार सरपंचों की मांग को पूरा करे और ई-टेंडरिंग को रद्द करते हुए सरपंचों की शक्तियों को बहाल करे। जब तक सरकार सरपंचों की मांग को पूरा नहीं करेगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इसके साथ ही 28 जनवरी को गांव जसिया में प्रदेशस्तरीय सरपंचों की रैली होगी और 29 जनवरी को पूरे प्रदेश में गृहमंत्री अमित शाह की रैली के खिलाफ गांवों में चक्का जाम किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 26, 2023, 01:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Strike protest



Noida News: ई-टेंडरिंग के विरोध में सरपंचों ने दिया धरना #Strike #Protest #SubahSamachar