Noida News: दोस्त की नौ साल की मासूम बेटी से किया दुष्कर्म
फोटो - दोस्त की नौ साल की मासूम बेटी से किया दुष्कर्म- ग्रेनो वेस्ट की सोसाइटी के क्लब में खेलने के दौरान की दरिंदगी, घटना सीसीटीवी में कैद - फ्लैट शिफ्ट करने में लगे पिता ने दोस्त के घर छोड़ी थी बेटी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार माई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट की सोसाइटी के क्लब में दोस्त की नौ साल की मासूम बेटी से 57 साल के व्यक्ति ने रविवार शाम को दुष्कर्म किया। फ्लैट शिफ्टिंग के काम में जुटे पिता ने मासूम बेटी को अपने दोस्त पर भरोसा कर उसके घर छोड़ा था। लेकिन आरोपी ने खेलने व घुमाने के बहाने क्लब में ले जाकर मासूम बच्ची से दरिंदगी की। ये घटना क्लब के सीसीटीवी में भी कैद हुई है। आरोपी ने पीड़िता को डराया धमकाया। इसके चलते पीड़िता रात तक खामोश रही। लेकिन रात को उसने अपनी मां को आपबीती बता दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी दिनेश कुमार शर्मा को गिरफ़्तार कर लिया।मूलरूप से मिर्जापुर के ददरा पहाड़ी गांव निवासी दिनेश कुमार शर्मा बिसरख कोतवाली क्षेत्र स्थित ग्रेनो वेस्ट की ईकोविलेज-3 सोसाइटी में रहता है। दिनेश कुमार शर्मा इलेक्ट्रिशियन है। दिनेश और उसका एक दोस्त पहले गुरुग्राम में एक साथ इलेक्ट्रिशियन का काम करते थे। बाद में वह ग्रेनो वेस्ट में आ गए। दिनेश का दोस्त एक अन्य सोसाइटी के फ्लैट में शिफ्टिंग करने में जुटे हैं। वह घर के लिए सामान खरीदने बाजार गए थे और अपनी नौ साल की बच्ची को दिनेश के घर छोड़ गए। दिनेश के घर में उसकी पत्नी मौजूद थी। आरोपी बच्ची को सोसाइटी के क्लब में ले गया। मासूम के साथ खेलने के दौरान आरोपी ने मासूम बच्ची को डरा धमकाकर दुष्कर्म किया। रविवार रात लगभग 12 बजे पुलिस को घटना की सूचना मिली। पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल परीक्षण कराया और आरोपी पर केस दर्ज कर लिया। सोमवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। ---चार साल के भाई के सामने किया दुष्कर्म, कड़ी कार्रवाई की मांग उठीपीड़िता के साथ उसके चार साल के भाई को भी उसकी पिता ने दोस्त के घर छोड़ा था। आरोपी दोनों बच्चों को क्लब में लेकर गया था। सोसाइटी के क्लब में पीड़िता और उसका भाई एक बड़ी बॉल से खेल रहे थे। आरोपी ने चार साल के मासूम भाई के सामने ही बच्ची को डराकर दुष्कर्म किया। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोग आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे। ----इस मामले में देर रात पीड़िता के परिजन ने 112 पर कॉल कर सूचना दी थी। सूचना मिलते ही जांच पड़ताल की गई। पीड़ित बच्ची का मेडिकल परीक्षण करवाकर केस दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। - रामबदन सिंह, डीसीपी सेंट्रल जोन
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2023, 16:42 IST
Noida News: दोस्त की नौ साल की मासूम बेटी से किया दुष्कर्म #Friend'sNineYearOldInnocentDaughterRaped #SubahSamachar