Rishikesh News: राज्य बल का हिस्सा बने 67 होमगार्ड

केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान होमगार्ड्स और नागरिक सुरक्षा थानो में 67 होमगार्ड प्रशिक्षण पूरा कर राज्य बल का हिस्सा बन गए। रविवार को आयोजित कार्यक्रम में एसएलआर प्रशिक्षण और फायरिंग अभ्यास पूरा वाले जवानों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। पुलिस महानिरीक्षक केवल खुराना ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जवानों को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में कमांडेंट जनरल और पुलिस महानिरीक्षक केवल खुराना ने 13 दिनों के प्रशिक्षण पाकर शस्त्र प्रशिक्षित 67 होमगार्ड्स को प्रमाण पत्र वितरित किए। फायरिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टिहरी के चतर लाल, संपूर्ण प्रशिक्षण में सर्वोच्च प्रदर्शन करने वाले महेश उनियाल, अमन, जयपाल सिंह और अच्छी वर्दी में साज-सज्जा के लिए प्रकाश कुमार को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। खुराना ने कहा कि शस्त्र प्रशिक्षित होमगार्ड पुलिस विभाग, प्रशासन, डीएम कार्यालय, तहसीलों, प्रतिष्ठानों, निगमों, राजकीय मेलों, धरोहर स्थलों की सुरक्षा और निर्वाचन ड्यूटी में शस्त्र के साथ तैनात किया जाएगा। उन्होंने बताया गया कि जवानों को तीन माह का अभ्यास भी कराया जाएगा। पुलिस महानिरीक्षक ने केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण भी किया। इस दौरान डिप्टी कमांडेंट अमिताभ श्रीवास्तव, डिप्टी कमांडेंट एलएम जोशी, मंडलीय कमांडेंट गौतम कुमार, मंडलीय कंमाडेंट गढ़वाल राहुल सचान, निर्मल जोशी आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2023, 01:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
NA



Rishikesh News: राज्य बल का हिस्सा बने 67 होमगार्ड #NA #SubahSamachar