Auraiya News: टप्पेबाज ने व्यापारी का रुपयों भरा थैला किया पार
औरैया। खरीदारी करने के दौरान चोरों ने कानपुर देहात निवासी एक किराना व्यापारी का रुपयों से भरा थैला उसके पिकप से उड़ा दिया। घटना की जानकारी पर पहुुंची पुलिस ने चोरों की तलाश के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र निवासी पिंटू गुप्ता ने बताया कि उसकी मंगलपुर में किराने की दुकान है। गुरुवार दोपहर लगभग दो बजे वह शहीद पार्क मार्केट में सामान की खरीदारी कर रहे थे। उन्होंने 2.20 लाख रुपये भरा थैला पिकप पर रख दिया। इसके बाद वह दुकान पर सामान खरीदने लगे। इस बीच चोरों ने पिकप से थैला पार कर दिया। जब पीड़ित दुकानदार को रुपये देने के लिए पिकप के पास पहुंचा तो थैला गायब मिला। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर व्यापारी से पूछताछ की। इसके बाद पुलिस घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि व्यापारी का रुपयों भरा थैला चुराया गया है। चोर को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2023, 23:40 IST
Auraiya News: टप्पेबाज ने व्यापारी का रुपयों भरा थैला किया पार #Chori #Police #CCTV #Kanpur #Auraiya #SubahSamachar