Hardoi News: पीएम की गरीबों को मदद करने से विपक्ष के पेट में गुड़-गुड़ हो रहा

हरदोई। देशहित के संकल्प और कार्य के प्रति प्रधानमंत्री के समर्पण से भारत दोबारा विश्वगुरु के स्वरूप में लौट रहा है। जी-20 जैसे संगठन की अध्यक्षता भारत को मिलना इसी का परिणाम है। गरीबों की मदद से विपक्ष के पेट में बड़ी मरोड़ है। इसका 2024 में जनता अच्छी तरह से इलाज कर देगी।यह बातें भाजपा नेता पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल ने सोमवार को आवास पर पत्रकारों से वार्ता में कही। उन्होंने इससे पहले कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों से मुलाकात की और नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। पत्रकारों कहा कि आजादी के 75 साल पूरे हो चुके हैं। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत ने तरक्की की है और भारत का वैश्विक मंच पर मान बढ़ा है। जी-20 के सम्मेलन की मेजबानी और अध्यक्षता प्रधानमंत्री करेंगे। सम्मेलन में विश्व के ताकतवर देश प्रतिभाग करेंगे। देश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री ने आर्थिक और सामाजिक तौर पर संपन्नता दिलाई है। बिना ओबीसी आरक्षण पूरा हुए निकाय चुनाव नहीं कराया जाएगा। कहा कि पीएम मोदी की लोकप्रियता से विपक्ष बौखलाया है। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से कुछ नहीं होने वाला, भीड़ इकट्ठा करने की बात है पर, वोट नही मिलते हैं। आपदा के समय जब विश्व के अन्य देशों ने जनता को अनाथ और भूखा छोड़ दिया था, ऐसे में एकमात्र भारत ऐसा देश था, जहां पर प्रधानमंत्री ने लोगों की हरसंभव मदद ही नहीं की, बल्कि गरीबों को निशुल्क राशन मुहैया कराया। विपक्ष को यह समझ लेना चाहिए कि प्रधानमंत्री मोदी का विकल्प नहीं है। उन्होंने प्रदेश सरकार के कार्यों की सराहना की। कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था सुधार कर विकास की धारा बहा दी है। ग्लोबल इनवेस्टर समिट के प्रस्तावों के धरातल पर उतरने के बाद यहां की अर्थव्यवस्था देश में अव्वल होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2023, 23:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hardoi News: पीएम की गरीबों को मदद करने से विपक्ष के पेट में गुड़-गुड़ हो रहा #HrdPoorHelpVipakchNaresh #SubahSamachar