Panipat News: प्रकृति परीक्षण एप बनाएगा सेहतमंद

स्वीटी सांगवान पानीपत। आयुर्वेद औषधि विभाग ने लोगों को जोड़ने के लिए प्रकृति परीक्षण एप लांच किया है। लोग इस एप से घर बैठे अपनी प्रकृति के अनुसार स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ले सकेंगे। एक बार इस इप पर लॉग-इन करने के बाद ऋतु परिवर्तन होते ही लोगों को अपने फोन पर स्वास्थ्य संबंधी जरूरी खान-पान, सैर करना आदि के बारे में जानकारी मिलेगी। यह जानकारी ऋतु परिवर्तन के साथ खुद ही बदल जाएगी। लोगों का आयुर्वेद के प्रति रुझान बढ़ने लगा है। कोरोना काल के बाद तो आयुर्वेद को बूस्टर डोज मिली। जहां जिले के आयुष विभाग में एक दिन की ओपीडी 20 भी मुश्किल से हो पाती थी वहीं अब प्रतिदिन के 40 से 50 मरीज पहुंचने लगे हैं। बुजुर्गों के साथ युवा भी आयुर्वेद पर विश्वास दिखा रहे हैं। मौसम बदलाव से विभाग में बुखार, पेट दर्द के मरीज बढ़ने लगे हैं। जहां उन्हें उनकी प्रकृति जांच के बाद ही दवा दी जाती है और व्यायामशाला में व्यायाम करवाया जाता है।ऐसे पूछेगा 45 सवाल : जिला आयुर्वेद औषधि विभाग की ओर से चिकित्सकों को इसका प्रशिक्षण दिया जा चुका है। एप शुरू होते ही लोगों से उनके स्वास्थ्य संबंधी जैसे बाल का रंग, उनके मोटे-पतले होने, नाखूनों का रंग, रंग, जीभ का स्वाद, शारीरिक गतिविधियों के बारे में 45 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिनका जवाब देने पर यह लॉग इन ऑन हो जाएगा। फिर ऋतु के परिवर्तन के अनुसार यह आपको नोटिफिकेशन देगा जिससे आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 02, 2025, 06:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: प्रकृति परीक्षण एप बनाएगा सेहतमंद #NatureTestingAppWillMakeYouHealthy #SubahSamachar