Firozabad News: बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए एनसीईआरटी का मुफ्त ऑनलाइन कोर्स शुरू

- स्वयं पोर्टल पर आवेदन शुरू, बोर्ड परीक्षार्थियों को मिलेगी मददसंवाद न्यूज एजेंसीफिरोजाबाद। बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी को आसान बनाने के लिए एनसीईआरटी ने कक्षा नाैवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन पाठ्यक्रम तैयार किया है। इसमें प्रत्येक बोर्ड के परीक्षार्थी आवेदन कर परीक्षा की निशुल्क तैयारी कर सकेंगे। स्वयं पोर्टल पर आवेदन की अंतिम तिथि 22 फरवरी निर्धारित की गई है।बोर्ड परीक्षाओं के लिए तैयार किए गए इस पाठ्यक्रम को छात्र-छात्राओं की सुविधानुसार बनाया गया है। परीक्षार्थियों को ई-ट्यूटोरियल के माध्यम से एक ही जगह पर सभी विषयों की जानकारी मिलेगी। इससे अन्य किसी वेबसाइट पर जानकारी नहीं खोजनी पड़ेगी। एनसीआरटी के विषय विशेषज्ञों की टीम ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं के लिए विषयवार तैयारी करने की वीडियो अपलोड की है। छात्र अपनी समय सुलभता के अनुसार वीडियो देख पाएंगे। पाठ्यक्रम पूरा करने और परीक्षा में 60 फीसदी से अधिक अंक लाने वालों को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।डीआईओएस राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह पाठ्यक्रम बोर्ड परीक्षा की तैयारी को आसान बनाने के लिए बनाया गया है। छात्र इनका लाभ बिना किसी शुल्क के ले सकते हैं।इन विषयों के कोर्स उपलब्धहाईस्कूल व इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों के लिए अर्थशास्त्र, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, भूगोल, गणित, अंग्रेजी जैसे विषयों के पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। कक्षा 9 और 11 के छात्रों के लिए भी कोर्स उपलब्ध है जिसकी आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यह 22 फरवरी 2026 तक चलेगी। डीआईओएस धीरेंद्र यादव ने बताया कि करीब एक हजार आवेदन हो चुके हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 22, 2025, 17:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Firozabad News: बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए एनसीईआरटी का मुफ्त ऑनलाइन कोर्स शुरू #NCERTLaunchesFreeOnlineCourseForBoardExamAspirants #SubahSamachar