Masaba-Satyadeep: नीना गुप्ता की लाडली मसाबा ने गुपचुप तरीके से रचाई शादी, बॉयफ्रेंड सत्यदीप संग लिए सात फेरे
बॉलीवुड अभिनेत्री नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता शादी के बंधन में बंध गई हैं। उन्होंने आज सुबह ही अपने बॉयफ्रेंड और अभिनेता सत्यदीप मिश्रा के साथ गुपचुप तरीके से शादी रचा ली है। मसाबा ने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने अभिनेता के साथ अपनी शादी की तस्वीरें साझा की हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 27, 2023, 11:56 IST
Masaba-Satyadeep: नीना गुप्ता की लाडली मसाबा ने गुपचुप तरीके से रचाई शादी, बॉयफ्रेंड सत्यदीप संग लिए सात फेरे #Bollywood #National #NeenaGupta #NeenaGuptaDaughterMasabaGupta #MasabaGupta #MasabaGuptaWedding #MasabaGuptaSatyadeepMishra #MasabaGuptaHusbandSatyadeepMishra #नीनागुप्ता #मसाबागुप्ता #मसाबागुप्ताशादी #मसाबासत्यदीपशादी #SubahSamachar