Indore News: निगम की लापरवाही से जा रही जाने, सीमेंटीकरण के कारण गिर रहे पेड़, बढ़ रहे हादसे

इंदौर में पेड़ों के गिरने की वजह से कई हादसे हो चुके हैं। कल भी एक परिवार पर पेड़ गिरने से महिला की मौत हो गई और पति आजीवन शारीरिक दिव्यांगता का शिकार हो गया। साथ में गाड़ी पर बैठे दो बच्चे भी गंभीर हैं। मामला एरोड्रम रोड का था जहां पर परिवार नवरात्रि पर माता के मंदिर से दर्शन कर लौट रहा था। नृसिंह वाटिका के पास स्थित एक पुराना पेड़ अचानक गिर गया और हादसा हो गया। जो पेड़ गिरा है वहां पर भी चारों तरफ सीमेंटीकरण किया गया था। पेड़ की जड़ों तक पानी पहुंचने के लिए कोई जगह नहीं थी और धीरे धीरे पेड़ सूखकर गिर गया। Indore Accident News: एयरपोर्ट रोड पर पुराना पेड़ गिरने से चार लोग हुए घायल, दो की हालत गंभीर; इलाज जारी शहर में हजारों पेड़ गिरने की कगार पर पर्य़ावरणविद् राजेंद्र सिंह पेड़ों को सीमेंटीकरण से बचाने के लिए कई सालों से प्रयास कर रहे हैं। नगर निगम में सैकड़ों शिकायतें करके उन्होंने कई पेड़ों के आसपास से सीमेंट और पेवर ब्लाक हटवाए हैं। राजेंद्र सिंह बताते हैं कि आज भी इंदौर में हजारों पेड़ गिरने की कगार पर हैं। हर जगह पेड़ों के आसपास सीमेंट की सड़कें बना दी गई हैं और पेवर ब्लाक लगा दिए गए हैं। पेड़ों की जड़ों तक पानी नहीं पहुंचता और धीरे धीरे सूखकर वे गिर जाते हैं। पहले भी कई हादसे हो चुके इंदौर में इस तरह से पेड़ों के गिरने से कई हादसे पहले भी हो चुके हैं। सड़क पर चलते दो पहिया वाहनों, पैदल चलने वाले लोगों पर और कारों पर भी कई बार पेड़ गिर चुके हैं। इसमें कई लोगों की जान गई है और कई आजीवन दिव्यांग हो गए हैं। निगम के पास कोई रिकार्ड नहीं नगर निगम के पास पेड़ों का कोई रिकार्ड नहीं है। न तो निगम कोई सर्वे करता है न ही उसे यह पता रहता है कि कौन से पेड़ कमजोर हैं और वाहन चालकों पर गिर सकते हैं। अधिकारी बस हादसे के इंतजार में बैठे रहते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 05, 2025, 14:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore News: निगम की लापरवाही से जा रही जाने, सीमेंटीकरण के कारण गिर रहे पेड़, बढ़ रहे हादसे #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #SubahSamachar