Neil Nitin Mukesh: किस सुपरस्टार की फिल्म देखने के लिए खर्च किया एक चौथाई बजट, नील ने साझा किया किस्सा
नील नितिन मुकेश पिछले दिनों आर. माधवन की ओटीटी फिल्म हिसाब बराबर में नजर आए। इस फिल्म में वह नेगेटिव रोल में नजर आए। हाल ही में अभिनेता ने अपने करियर के बारे में बात की। साथ ही अपने बचपन से जुड़ा एक मजेदार किस्सा भी बताया। नील बताते हैं कि एक सुपरस्टार की फिल्म देखने के लिए उनके परिवार ने अपने मासिक बजट का एक चौथाई हिस्सा खर्च किया था। कौन था वो सुपरस्टार जानिए
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 08, 2025, 16:06 IST
Neil Nitin Mukesh: किस सुपरस्टार की फिल्म देखने के लिए खर्च किया एक चौथाई बजट, नील ने साझा किया किस्सा #Bollywood #National #NeilNitinMukesh #NeilNitinMukeshFamily #FilmPremRatanDhanPayo #SalmanKhan #SubahSamachar