नई सड़क हिंसा: आरोपी हाजी वसी और बेटे समेत चार के शस्त्र लाइसेंस निरस्त, DM कोर्ट में सुनवाई के बाद हुआ आदेश
कानपुर में आत्मरक्षा के लिए खरीदे गए लाइसेंसी शस्त्र का गलत प्रयोग करने पर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने नई सड़क के आरोपी हाजी वसी समेत 5 शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं। इसमें नई सड़क हिंसा के आरोपी रहेहाजी वसी और अब्दुल रहमानका शस्त्र लाइसेंस भी निरस्त कर दिया गया है। वसी के दो पिस्टल के लाइसेंस निरस्त किए गए हैं। पुलिस की रिपोर्ट आने के बाद जिलाधिकारी ने कार्रवाई की। देवकीनगर थाना नौबस्ता निवासीअजय शर्माने लाइसेंसी पिस्टल से घर की छत पर हवाई फायरिंग की थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 27, 2025, 07:18 IST
नई सड़क हिंसा: आरोपी हाजी वसी और बेटे समेत चार के शस्त्र लाइसेंस निरस्त, DM कोर्ट में सुनवाई के बाद हुआ आदेश #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #HajiWasiKanpur #SubahSamachar