फरहान अख्तर ने की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात, फिल्म '120 बहादुर' के मेकर्स ने जारी किया डाक टिकट
फरहान अख्तर की आगामी फिल्म '120 बहादुर' रेजांग ला युद्ध पर आधारित है। फिल्म की रिलीज से पहले '120 बहादुर' के मेकर्स ने भारतीय सेना की 13वीं बटालियन, कुमाऊं रेजिमेंट के वीर सैनिकों की बहादुरी को सम्मान देने के लिए माय स्टैम्प लॉन्च किया है। इस खास मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में इस डाक टिकट का अनावरण किया। बता दें कि यह फिल्म रेजांग ला की ऐतिहासिक लड़ाई पर आधारित है। '120 बहादुर' के मेकर्स रहे उपस्थित डाक टिकट लॉन्च इवेंट में डाक सेवा के महानिदेशक जितेंद्र गुप्ता, फिल्म '120 बहादुर' के निर्देशक रजनीश रेजी घई, फरहान अख्तर, रितेश सिधवानी, अमित चंद्रा और अर्हन बगाती भी मौजूद रहे। इन सभी ने मिलकर डाक विभाग द्वारा जारी रेजांग ला वॉर मेमोरियल पर आधारित कस्टमाइज्ड माय स्टैम्प को लॉन्च किया। तेलंगाना की मंत्री ने नागार्जुन से मांगी माफी, यूजर्स ने समांथा को लेकर पूछ लिया यह सवाल; जानें क्या है मामला फहरान अख्तर ने राजनाथ सिंह को कहा शुक्रिया फरहान अख्तर ने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, 'हमारे शहीद सैनिकों की बहादुरी और बलिदान का सम्मान करने का इससे बेहतर तरीका और क्या हो सकता है आज, भारतीय डाक सेवा ने रेजांग ला की लड़ाई की स्मृति में एक नया डाक टिकट जारी करके उसे याद किया। इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का उद्घाटन के लिए समय निकालने के लिए धन्यवाद। हम आपके बहुत आभारी हैं'। View this post on Instagram A post shared by Farhan Akhtar (@faroutakhtar)
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 19:53 IST
फरहान अख्तर ने की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात, फिल्म '120 बहादुर' के मेकर्स ने जारी किया डाक टिकट #Bollywood #National #120Bahadur #120बहादुर #फरहानअख्तर #120BahadurMovieReleaseDate #SubahSamachar
