New Year 2023: नए साल के जश्न में डूबे में सितारे, आलिया-रणवीर की क्यूट केमिस्ट्री तो…
नए साल की शुरुआत हो चुकी है। इसी बीच बॉलीवुड कलाकार नए साल का जश्न मनाते हुए नजर आए। सभी कलाकारों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नए साल का जश्न मनाते हुए कुछ तस्वीरें साझा कीं।इनमें मलाइका अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर अपने बॉयफ्रेंड अभिनेता अर्जुन कपूर, अभिनेता वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा दलाल के साथ मुस्कुराते हुए तस्वीर साझा की। सभी कलाकारों ने एक साथ मिलकर नए साल की शुरुआत की है। इसके अलावा आलिया भट्ट ने भी अपने पति अभिनेता रणबीर कपूर और बॉलीवुड के कलाकारों के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की,जिसमें वह सभी के साथ नए साल का जश्न मनाते हुए नजर आईं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2023, 10:49 IST
New Year 2023: नए साल के जश्न में डूबे में सितारे, आलिया-रणवीर की क्यूट केमिस्ट्री तो… #Bollywood #National #NewYear #MalaikaArora #ArjunKapoor #VarunDhawan #VarunDhawanNewYearParty #MalaikaAroraArjunKapoorNewYearHoliday #MalaikaAroraArjunKapoorPics #VarunDhawanWife #AliaBhatt #AliaBhattParty #AliaBhattNewMom #AliaBhattNewYearParty #AliaBhattVastu #AliaBhattInsidePicsHome #SubahSamachar