Sultanpur News: नए साल के स्वागत की तैयारी

सुल्तानपुर। साल 2022 का आज अंतिम दिन है। साल 2023 बांहें फैलाकर सभी के स्वागत के लिए खड़ा है। लोग नए साल का स्वागत करने की तैयारी में जुट गए हैं। शहर के होटल और रेस्टोरेंट संचालकों ने नए साल के आयोजन के लिए खासी तैयारी की है। रेस्टोरेंट के अलावा मंदिरों और धार्मिक स्थलों में भी न्यू ईयर के दिन अच्छी खासी भीड़ होती है। साल के आखिरी दिन को हर कोई अपने तरीके से सेलिब्रेट करता है। लोगों ने नए साल को खास बनाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिले में बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं, जो नया साल भगवान के दरबार से शुरू करते हैं। हालांकि, ज्यादातर युवा इस दिन दोस्तों के साथ पार्टी के मूड में होते हैं। साल के अंतिम दिन शनिवार को बड़ी संख्या में लोग जिले के कादीपुर क्षेत्र में स्थित बिजेथुआ महावीरन धाम में दर्शन करने जाएंगे। न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए होटलों और रेस्टोरेंट में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। ग्राहकों को लुभाने के लिए तमाम ऑफर दिए जा रहे हैं। लेट नाइट पार्टी एवं डिनर के लिए फैमिली पैक की बुकिंग की जा रही है। होटलों में कमरे गुब्बारे और झालरों से सजाये जा रहे हैं। वहीं न्यू ईयर का गिफ्ट देने के लिए दुकानों पर युवाओं की भीड़ उमड़ रही है। कई मंदिरों, देवालयों और चर्चों में नए साल के दिन विशेष तरह की तैयारियां होती हैं। इस दिन यहां पर कई तरह के भोग बनाए जाते हैं। कई जगह गाजर का हलवा, बूंदी के लड्डू और पेड़े का प्रसाद तैयार किया जाता है। चर्च में रात 12 बजे के बाद नए साल का जश्न शुरू हो जाता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 23:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
New year



Sultanpur News: नए साल के स्वागत की तैयारी #NewYear #SubahSamachar