Updates: उच्च शिक्षा, शोध और कौशल पर भारत-ऑस्ट्रेलिया की आज बैठक; तेलंगाना में रतन टाटा-ट्रंप के नाम पर सड़क

भारत और ऑस्ट्रेलिया उच्च शिक्षा, कौशल, अनुसंधान, उद्योग और अकादमिक क्षेत्रों में मिलकर काम करेंगे। शिक्षा व कौशल परिषद की आज दिल्ली में होने वाली तीसरी बैठक में दोनों देश स्कूल व भविष्य की शिक्षा और कौशल पारिस्थितिकी तंत्र को आकार देने पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा उद्योग-अकादमिक साझेदारी बढ़ाने के लिए कई समझौते होंगे। यूजीसी की ओर से न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय को भारत में अपना कैंपस खोलने के लिए आशय पत्र भी जारी करेगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और ऑस्ट्रेलियाई शिक्षा मंत्री जेसन क्लेयर की अध्यक्षता में दो दिवसीय बैठक होगी। इसमें केंद्रीय कौशल विकास व उद्यमिता जयंत चौधरी और ऑस्ट्रेलियाई कौशल व प्रशिक्षण मंत्री एंड्रयू जाइल्स भी शिरकत करेंगे। इसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा को मजबूत करने, स्कूली शिक्षा में पारस्परिक मान्यता ढांचे को आगे बढ़ाने समेत शिक्षकों की ट्रेनिंग शामिल है। ऑस्ट्रेलियाई शिक्षा मंत्री के भारत दौरे में द्विपक्षीय बैठकें भी होगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया वर्ष 2023 से शिक्षा क्षेत्र पर काम कर रहे हैं। इस दौरान करीब 10 अनुसंधान पर महत्वपूर्ण घोषणा भी होंगी। तेलंगाना में रतन टाटा और ट्रंप के नाम पर सड़क तेलंगाना सरकार ने रविवार को कहा कि उसने प्रस्तावित आरआरआर पर आगामी ग्रीनफील्ड रेडियल रोड का नाम दिवंगत उद्योगपति रतन टाटा के सम्मान में रखने का फैसला किया है। सरकार ने एक विज्ञप्ति में कहा कि एक अन्य प्रस्ताव में, हैदराबाद में अमेरिका के महावाणिज्य दूतावास के साथ लगी एक हाई-प्रोफाइल सड़क का नाम अमेरिकी राष्ट्रपति के नाम पर डोनाल्ड ट्रंप एवेन्यू रखा जाएगा। राज्य सरकार केंद्रीय विदेश मंत्रालय और अमेरिकी दूतावास को पत्र लिखकर योजनाओं की जानकारी देगी। इस साल की शुरुआत में, मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने दिल्ली में वार्षिक यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम (यूएसआईएसपीएफ) सम्मेलन को संबोधित करते हुए, हैदराबाद में प्रमुख सड़कों के नाम अग्रणी वैश्विक निगमों के नाम पर रखने का प्रस्ताव रखा था। इसके अतिरिक्त, गूगल और गूगल मैप्स के वैश्विक प्रभाव और योगदान को मान्यता देने के लिए एक प्रमुख मार्ग का नाम गूगल स्ट्रीट रखा जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 02:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Updates: उच्च शिक्षा, शोध और कौशल पर भारत-ऑस्ट्रेलिया की आज बैठक; तेलंगाना में रतन टाटा-ट्रंप के नाम पर सड़क #IndiaNews #National #NationalIndiaNewsInHindi #LatestNews #LatestNewsInHindi #IndiaHindiNews #IndiaNewsInHindi #LatestIndiaNewsUpdates #देशकीखबर #SubahSamachar