News Updates: केरल के सीएम विजयन ने पीएम मोदी से की मुलाकात; चेन्नई में PTI दफ्तर को मिली बम से उड़ाने की धमकी

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। यह बैठक दिल्ली में हुई। माना जा रहा है कि इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य से जुड़े कई अहम मुद्दों पर प्रधानमंत्री से चर्चा की। हालांकि, बैठक में किन-किन मुद्दों पर बात हुई, इसकी आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है। चेन्नई में PTI दफ्तर को मिली बम से उड़ाने की धमकी चेन्नई के कोडंबक्कम इलाके में स्थित देश की प्रमुख समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) के दफ्तर को शुक्रवार को बम की धमकी मिली। पुलिस ने जानकारी दी कि उन्हें धमकी की सूचना मिली, जिसके बाद उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए दफ्तर में मौजूद कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हालांकि पुलिस ने यह नहीं बताया कि धमकी किसने और कैसे दी। दफ्तर को खाली कराने के बाद बम निरोधक दस्ते को जांच के लिए बुलाया गया, जो कार्यालय परिसर की गहन तलाशी ले रहा है। मामले की जांच जारी है। अब तक किसी विस्फोटक की पुष्टि नहीं हुई है। मणिपुर में प्रतिबंधित संगठन का एक सदस्यगिरफ्तार मणिपुर के इम्फाल वेस्ट जिले से सुरक्षा बलों ने एक प्रतिबंधित संगठन के सदस्य को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुआ है। यह जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी। गिरफ्तार शख्स कंगलेई यावल कनना लूप नामक प्रतिबंधित संगठन का स्वघोषित सार्जेंट बताया गया है। सुरक्षा बल लगातार प्रभावित और संवेदनशील इलाकों में सर्च ऑपरेशन कर रहे हैं। गुरुवार को इम्फाल ईस्ट और ककचिंग जिलों से 13 हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए। मणिपुर में दो साल से जातीय हिंसा जारी है, जिसमें अब तक 260 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और हजारों लोग बेघर हुए हैं। मई 2023 के बाद से मेइतेई और कुकी-जो समूहों के बीच हिंसा बढ़ी है। इस स्थिति के बीच केंद्र सरकार ने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाया है। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने इस्तीफा दे दिया है और राज्य विधानसभा को निलंबित कर दिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 10, 2025, 00:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



News Updates: केरल के सीएम विजयन ने पीएम मोदी से की मुलाकात; चेन्नई में PTI दफ्तर को मिली बम से उड़ाने की धमकी #IndiaNews #National #SubahSamachar