Updates: झारखंड में पटाखों की दुकान में आग से तीन बच्चों समेत 5 की मौत; सैम पित्रोदा के खिलाफ मामला दर्ज
झारखंड के गढ़वा में पटाखों की दुकान में आग लगने से तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे में तीन लोग झुलस गए हैं। पुलिस ने बताया कि हादसा सोमवार दोपहर रांका थाना क्षेत्र के गोदरमाना बाजार में हुआ। घायलों को पड़ोसी छत्तीसगढ़ के एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उधर, दमकल ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। एक अधिकारी ने बताया कि यहां एक लकड़ी के तख्त पर रखकर पटाखे बेचे जा रहे थे.. तभी आग भड़क गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 11, 2025, 06:39 IST
Updates: झारखंड में पटाखों की दुकान में आग से तीन बच्चों समेत 5 की मौत; सैम पित्रोदा के खिलाफ मामला दर्ज #IndiaNews #National #SubahSamachar